Canada News: कनाडा सरकार क्यों रिजैक्ट कर रही है पंजाबियों का VISA? आखिर Canada में क्या है संकट?

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read

डेली संवाद, ओट्टावा। Canada News: भारतीय खासकर पंजाबियों (Punjabis) के लिए कनाडा (Canada) जाना सबसे बड़ी चाहत होती है। कनाडा में नौकरी (Job in Canada), कनाडा में पीआर (Canada PR), कनाडा में घर (House in Canada) का सपना हर एक पंजाबी देखता है। इन्हीं सपनों को साकार करने के लिए हर साल कई हजार भारतीय कनाडा जाते हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

पंजाब (Punjab) से कनाडा (Canada) जाने वालों की संख्या तो सबसे ज्यादा है। कनाडा (Canada) की पहचान बाहर से आने वाले अप्रवासियों (NRI) का स्वागत करने वाली रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से यह पैटर्न उलटता दिख रहा है। कनाडा (Canada) की जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) सरकार अब बाहर से आने वाले अप्रवासियों के खिलाफ हो गई है।

Justin Trudeau, Prime Minister, Canada
Justin Trudeau, Prime Minister, Canada

जुलाई में 5853 विदेशियों को प्रवेश देने से इनकार

रॉयटर्स की रिपोर्ट बताती है कि कनाडा (Canada) ने सिर्फ जुलाई में 5853 विदेशियों को प्रवेश देने से इनकार कर दिया। जिन लोगों के वीजा (Visa) आवेदन खारिज किए गए, उनमें छात्रों, श्रमिकों के साथ पर्यटक भी शामिल हैं। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि जनवरी 2019 के बाद से वीजा (VISA) आवेदन खारिज किए जाने की यह सबसे उच्च मासिक दर है।

वीजा आवेदनों को खारिज करने के साथ की कनाडा में प्रवासियों को वापस भेजने में भी तेजी आई है। यह उछाल ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल सरकार को अप्रवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर मतदाताओं के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

Canada News
Canada News

कनाडा में आवास संकट

कनाडा के आवासीय संकट और बढ़ती कीमतों ने मतदाताओं के विरोध को और मजबूत किया है। कई लोग इन मुद्दों के लिए अप्रवासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसने ट्रूडो सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। कनाडा का मौजूदा ट्रेंड वहां जाने का सपना देख रहे भारतीयों के लिए निराशाजनक है। इस साल जनवरी से जुलाई तक हर महीने औसतन 3727 वीजा आवेदन खारिज कर दिए गए।

पिछले साल की इसी अवध की तुलना में यह 20 प्रतिशत की वृद्धि है। यही नहीं, जुलाई में 285 वीजा धारकों को अस्वीकार्य घोषित किया गया, जो 2019 के बाद से किसी भी एक महीने में सबसे ज्यादा है। कनाडा ने जनवरी, फरवरी, मई और जून में स्वीकार किए गए लोगों की तुलना में अधिक वीजा आवेदन खारिज किए हैं।

Canada News
Canada News

कनाडा में भारतीयों के लिए क्या है संकट?

कनाडा में आवास की कमी के चलते लोगों के लिए रहना बहुत महंगा हो रहा है। बढ़ती लागत निवासियों को महंगे शहरों को छोड़ने और यहां तक कि उन्हें देश से बाहर जाने पर मजबूर कर रही है। जुलाई में हुए एक सर्वेक्षण में शामिल 28 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वे जिस प्रांत में रहते हैं, उसे छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आवास की लागत बहुत ज्यादा है।

अगर 10 साल या उससे कम समय से रह रहे अप्रवासियों की बात करें तो यह आंकड़ा 39 प्रतिशत हो जाता है। लोग ग्रेटर टोरंटो एरिया और मेट्रो वैंकूवर जैसे शहरी केंद्रों से देश के भीतर अपेक्षाकृत सस्ते अल्बर्टा जैसे प्रांतों में जाने पर विचार कर रहे हैं। नए क्षेत्र में जाने के लिए सोच रहे लोगों में 42 प्रतिशत अमेरिका और अन्य देशों के लिए कनाडा छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। कुल देखा जाए तो 12 प्रतिशत कनाडाई देश छोड़ना चाहते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में 4 माह से सीवर जाम, 42 परिवारों ने लगाए पोस्टर- माकन बिकाऊ है Punjab News: सीएम मान ने पंजाब में 75 साल के भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल को घेरा,... Punjab News: पंजाब पुलिस ने तेल और गैस क्षेत्र में राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्र... Jalandhar News: सरकार की बड़ी कार्रवाई, जालंधर के इस अफसर को किया सस्पैंड Jalandhar News: मेयर वनीत धीर ने विपक्ष के दो पार्षदों की खोल दी पोल, कहा- सदन में इसलिए इन पार्षदों... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने JDA के अधिकारियों के सामने शहर की डेवलपमेंट का उठाया मुदा Jalandhar News: जालंधर के बस्ती पीरदाद रोड की अवैध कालोनी पर निगम की बड़ी कार्ऱवाई, यहां मत खरीदना क... Punjab Vigilance: जूनियर इंजीनियर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू Punjab News: भगवंत मान ने बेशर्मी से हमारे किसानों के साथ विश्वासघात किया – सरबजीत सिंह झिंजर St Soldier News: सेंट सोल्जर के छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया