Canada News: कनाडा में पंजाब के युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों के साथ हादसों की खबर सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवक की हत्या कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) में पंजाब के युवक की हत्या कर दी गई है। वहीं मृतक युवक की पहचान जशनदीप सिंह मान के रूप में हुई है। कनाडा में अल्बर्टा के एडमॉन्टन के डाउनटाउन पार्किंग में 22 साल युवक जशनदीप सिंह की तेजदार हथियार से हत्या कर दी गई।

File Photo Of Jashandeep Singh Mann
File Photo Of Jashandeep Singh Mann

पुलिस ने इस मामले में 40 साल के एडगर विस्कर पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि एडगर हत्या करने के बाद शव के पास ही खड़ा रहा। मिली जानकारी मुताबिक मृतक जशनदीप सिंह मान करीब आठ महीने पहले कनाडा गया था।

युवक मलेरकोटला का रहने वाला

मृतक युवक गांव बडला जिला मालेरकोटला का रहने वाला था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हत्यारे एडगर विस्कर ने हत्या करने के लिए बॉक्स कटर का इस्तेमाल किया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *