डेली संवाद, चंडीगढ़। OYO Hotel: अगर आप भी OYO रूम जाते है और वहां आईडी के तौर पर आप अपना आधार क्राड़ देते है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। इसलिए आपको एक बार ये खबर एक बार जरूर पढ़ लेनी चहिए।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
हम जब भी होटल या फिर OYO ROOM जाते हैं तो हमसे आईडी प्रूफ मांगा जाता है। आईडी प्रूफ के लिए हम आधार कार्ड (Aadhaar Card) दे देते हैं। आधार कार्ड में हमारी सभी अहम जानकारी होती है। इस जानकारी का कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है।
आधार कार्ड की तरह ही मास्कड आधार कार्ड भी जरूरी
आपको अपना ओरिजनल आधार कार्ड की जगह मास्कड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) देना चाहिए। इस कार्ड को भी सभी होटल या OYO ROOM में एक्सेप्ट किया जाता है। बता दे कि आधार कार्ड की तरह ही मास्कड आधार कार्ड भी जरूरी होता है।

इस कार्ड का इस्तेमाल हम अपनी आईडेंटिटी प्रूफ के लिए कर सकते हैं। इस आधार कार्ड में आधार नंबर के पहले 8 नंबर्स हाइड होते हैं, यानी लास्ट के सिर्फ 4 डिजिट शो होते हैं। आधार नंबर के हाइड होने से आपके पर्सनल डिटेल्स सिक्योर हो जाते हैं। कोई भी व्यक्ति आपके आधार कार्ड के नंबर का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है।



