डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम जालंधर (Municipal Corporation Jalandhar) की टीम ने होशियारपुर रोड (Hoshiarpur Road) स्थित गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन (Gulmohar City Extension) कालोनी में बड़ी कार्रवाई की है। यहां अवैध रूप से बन रही कोठियों का काम रोक दिया गया है। साथ ही अवैध रूप से बने कामर्शियल इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- कनाडा सरकार क्यों रिजैक्ट कर रही है पंजाबियों का VISA?
जालंधर के नवनियुक्त एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने ये कार्ऱवाई की। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और बिल्डिंग ब्रांच की इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर की टीम ने गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन (Gulmohar City Extension) में बन रही कोठियों पर एक्शन लिया।
7 निर्माणों को नोटिस जारी
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन (Gulmohar City Extension) में अवैध निर्माण समेत 7 निर्माणों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें चार अवैध निर्माण हो रहे थे। उन्हें मौके पर जाकर रुकवाया गया है। इसके साथ तीन कोठियां डीलर द्वारा अवैध तरीके बनाई जा रही थी।
सुखदेव ने बताया कि गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन में वर्मा प्रापर्टी लिंकर के मालिक को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा डिजिटल वर्ल्ड के मालिक को भी नोटिस जारी किया गया है। वहीं, एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने कहा है कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन कालोनी की भी जांच कराई जाएगी।
मंत्री रहे सिद्धू ने की थी कार्रवाई
नगर निगम के अफसर बताते हैं कि गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन वही कालोनी है, जहां कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे नवजोत सिद्धू ने टैंट लगाकर प्रेस कांफ्रेंस किया था। उक्त कालोनी को अवैध बताते हुए तत्कालानी एमटीपी मेहरबान सिंह समेत 7 लोगों को सस्पैंड कर दिया था।