डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से 20 वर्षीय लड़की की अपहरण (Kidnapping) करने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने महिला को बेसुध हालत में बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी महिला के परिवार को दी गई है। थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने बीएनएस 127(6) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- कनाडा सरकार क्यों रिजैक्ट कर रही है पंजाबियों का VISA?
पुलिस (Jalandhar Police) के मुताबिक अपहरण (Kidnapping) के केस में जालंधर (Jalandhar) के रामामंडी (Ramamandi) फौजी वाली गली में रहने वाली बलविंदर सिंह उर्फ बॉबी उर्फ बलविंदर डाकिया (29) को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जल्द आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि उक्त लड़की को वह अपने साथ कहां ले गया था और फिर उसे कहां पर ऐसे हालत में छोड़ा गया। एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि थाना डिवीजन नंबर-5 के एसएचओ भूषण कुमार ने की है।
न्यू दशमेश नगर के रहने वाली पीड़िता की मां के बयानों पर ये केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई तरसेम कौर द्वारा की जा रही है। पीड़ित लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि मेरी 20 साल की बेटी बीते मंगलवार को रोजाना की तरह काम पर गई थी। मगर वहां से लौटी नहीं। अगले दिन यानी दिन बुधवार को उन्हें पुलिस का फोन आया कि उनकी बेटी बेसुध हालत में पड़ी मिली है।
लड़की को अपने घर वापस लेकर आया
जिसके बाद परिवार किसी तरह लड़की को अपने घर वापस लेकर आया और मामले की शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके साथ लड़की को आखिरी बार देखा गया था।
परिवार ने तुरंत अपने दिल्ली में रह रहे रिश्तेदारों को उक्त जगह पर जाने के लिए कहा। जिसके बाद लड़की को उक्त परिवार के दिल्ली रह रहे रिश्तेदारों ने रिसिव किया और दिल्ली लाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में तुरंत जालंधर पुलिस को जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की।
लड़की बयान दर्ज करवाने की स्थिति में नहीं
थाना डिवीजन नंबर-5 के एसएचओ भूषण कुमार ने कहा- फिलहाल लड़की बयान दर्ज करवाने की स्थिति में नहीं है, जिसके चलते अभी उसके बयान नहीं दर्ज किए जा सके हैं। मेडिकल करवाया गया, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अगर केस में धारा जोड़ने की जरूरत पड़ी तो जोड़ी जाएगी। फिलहाल मामले में जांच जारी है।