डेली संवाद, करतारपुर। Punjab News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश महासचिव एडवोकेट बलविंदर कुमार (Advocate Balvinder Kumar) ने कहा कि प्रदेश की आप (AAP) सरकार द्वारा लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। सरकार की इस तरह की दादागिरी के खिलाफ बसपा ने विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- कनाडा सरकार क्यों रिजैक्ट कर रही है पंजाबियों का VISA?
उन्होंने कहा कि यह विपक्षी दलों या आम लोगों का संवैधानिक अधिकार है कि वे सरकार की खराब नीतियों के खिलाफ विरोध कर सकते हैं। लेकिन लोगों के इस अधिकार को सरकार द्वारा कुचला जा रहा है, खासकर करतारपुर निर्वाचन क्षेत्र में जहां से कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह प्रतिनिधित्व करते हैं।
विपक्षी पार्टी होना ही गुनाह है
करतारपुर हलके में ऐसे हालात पैदा किए जा रहे हैं कि विपक्षी पार्टी होना ही गुनाह है और इसी वजह से विपक्षी पार्टी से जुड़े लोगों के खिलाफ झूठे पर्चे जारी किए जा रहे हैं। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि करतारपुर हलके में उनके समेत 163 बीएसपी कार्यकर्ताओं पर सात पार्टियों ने हाईवे एक्ट का झूठा पर्चा सिर्फ इसी वजह से बनवाया, ताकि वे सरकार की खराब नीतियों के प्रति अपना विरोध न जता सकें।
बसपा नेता ने कहा कि राज्य में विभिन्न पार्टियां अपने मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करती हैं, लेकिन सिर्फ उन्हें ही निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वे करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में खराब व्यवस्था के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
झूठे पर्चों के जरिए दबाया जाए
बसपा नेता ने कहा कि आप सरकार और मंत्री बलकार सिंह चाहते हैं कि सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने वाली आवाजों को झूठे पर्चों के जरिए दबाया जाए, लेकिन बसपा लगातार जनहित में सरकार के खिलाफ लड़ती रही है और इस आवाज को दबाया गया है। आप सरकार और उसके सदस्य कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे मंत्री दबा सकें।
उन्होंने कहा कि सरकार के विरोध और खासकर करतारपुर हलके में बसपा के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
बसपा की ओर से यह प्रदर्शन किया जाएगा
बसपा की ओर से यह प्रदर्शन रविवार 15 सितंबर को करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आप सरकार के खिलाफ बसपा का विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार की अवैध गतिविधियां बंद नहीं हो जातीं।
इस मौके पर बसपा नेता शादी लाल बल्ल, प्रभजिंदर सिंह पत्तर, करतारपुर हलके के अध्यक्ष अमरजीत सिंह नंगल, ज्ञान चंद करतारपुर, शाम लाल मेहतन, जसपाल कुक्कू, कमल बादशाहपुर, हरीश मनन, रूबी बल्ल भी मौजूद थे।