डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में पुलिस (Police) ने लुटेरे गैंग को पकड़ा है। ये लोग टैक्सी पर सवार होकर शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर पहले राहगीरों को रोकते फिर उन्हें हथियार दिखा लूटपाट करते थे।
यह भी पढ़ें- कनाडा सरकार क्यों रिजैक्ट कर रही है पंजाबियों का VISA?
पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से कार समेत तीन लूटे गए वाहन और विभिन्न मोबाइल (Phone) भी पकड़े हैं।
मामला दर्ज कर जेल भेज दिया
एसीपी गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक लगा शहर के लोगों को लूटने वाले वरुण, हरमीत सिंह, मदन कुमार, पीयूष सलूजा और मणि लाहोरिया को काबू किया है। इनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसीपी गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों से वारदात में इस्तेमाल की गयी टैक्सी के अलावा तीन स्कूटी दो लोहे की दात और 18 मोबाइल बरामद किए हैं। बदमाशों पर पहले भी विभिन्न थानों में पर्चे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।