डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को सोने की कीमतें स्थिर रहीं। देश के ज्यादातर शहरों में सोने की कीमत 72,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इसके साथ ही 22 कैरेट सोने की कीमत आज 66,680 रुपये है। आपको बता दें कि 20 मई को सोना 75,160 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। सोमवार को दिल्ली और मुंबई में चांदी की कीमत 500 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई।
चांदी की कीमत 85,000 रुपये
फिलहाल चांदी की कीमत 85,000 रुपये है, जो 1 सितंबर को 87,000 रुपये थी। चांदी का उच्चतम स्तर 96,500 रुपये। सितंबर में चांदी 2000 रुपये सस्ती हुई। फिलहाल चेन्नई, हैदराबाद और केरल में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 90,000 रुपये है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को कॉमेक्स पर सोना 0.50 डॉलर गिरकर 2,524.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है और यह 28.22 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही है।



