डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के अफसरों की नालायकी विधायक मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) को भुगतना पड़ रहा है। निगम अफसर जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) हलके के कामों को नहीं करवा रहे हैं, जिससे वेस्ट हलके के लोग आए दिन विधायक मोहिंदर भगत के खिलाफ धरना लगाकर नारेबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कनाडा सरकार क्यों रिजैक्ट कर रही है पंजाबियों का VISA?
सोमवार सुबह भी वेस्ट हलके के बस्ती दानिशमंदा के लोगों ने सड़क घेर लिया। बस्ती दानिशमंदा के लसूड़ी मोहल्ले के लोगों ने बस्ती दानिशमंदा मेन अड्डा रोड पर दरी बिछाकर धरना दे दिया। लोग इलाके में गंदे पानी जमा होने से दुखी हैं।

भगत के खिलाफ नारेबाजी
इलाके के लोगों ने विधायक मोहिंदर भगत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि यह धरना तब तक नहीं खत्म होगा, जब तक मोहिंदर भगत खुद इलाके में आकर सफाई काम नहीं करवाते हैं। महिलाओं ने अपने पैर दिखाते हुए कहा है कि गंदे पानी के कारण उन्हें चमड़ी रोग हो गया है।

महिलाओं ने बताया कि पिछले कई महीने से इलाके में गंदा पानी भरा है। शिकायत करते हैं, लेकिन कोई सफाई नहीं हो रही है। जिससे उनकी गलियों में गंदा पानी जमा है। बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं। कईयों को चर्म रोग हो गया है।
जालंधर के बस्ती दानिशमंदी में धरना Live



