डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में अवैध बनी दुग्गल बैकरी (Duggal Bakers) को सील करने के बाद अब एमटीपी (MTP), एटीपी (ATP) और इंस्पैक्टर (Inspector) पर कार्रवाई होने जा रही है। तीन मंजिला अवैध इमारत बनवाने को लेकर तत्कालीन एमटीपी, एटीपी और इंस्पैक्टर पर कार्ऱवाई करने के लिए विजीलैंस ब्यूरो (Vigilance Bureau Punjab) ने प्रिंसीपल सैक्रेटरी (Principal Secretary) को चिट्ठी लिखी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की टीम ने किशनपुरा में स्थित दुग्गल बैकरी (Duggal Bakers) को पिछले दिनों सील कर दी थी। ये कार्ऱवाई स्टेट विजीलैंस की जांच रिपोर्ट के बाद की गई थी। स्टेट विजीलैंस ने कार्रवाई के लिए स्थानीय निकाय विभाग के प्रिंसीपल सैक्रेटरी को पत्र लिखा। बाद में विभाग की चीफ विजीलैंस अफसर के आदेश पर दुग्गल बेकरी सील कर दी गई।
पूर्व विधायक ने बनवाई थी इमारत
अब स्टेट विजीलैंस ने स्थानीय निकाय विभाग के प्रिंसीपल सैक्रेटरी को पत्र लिख कर दुग्गल बैकरी को बनवाने वाले अफसरों पर कार्रवाई को कहा है। स्टेट विजीलैंस ने चिट्ठी में लिखा है कि कांग्रेस सरकार के समय एक विधायक के कहने पर एमटीपी, एटीपी और इंस्पैक्टर ने तीन मंजिला अवैध रूप से इमारत बनवा दी। जिसमें दुग्गल बैकरी खोली गई।
प्रिंसीपल सैक्रेटरी ने अफसरों के नाम पूछे
प्रिंसीपल सैक्रेटरी को विजीलैंस ने लिखा है कि इस इमारत को बनवाने वाले एमटीपी, एटीपी, इंस्पैक्टर पर सख्त कार्ऱवाई की जाए। जिसके बाद अब प्रिंसीपल सैक्रेटरी ने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से उस समय के बिल्डिंग अफसरों के नाम पूछा है। जिससे अफसरों पर कार्रवाई की जा सके।