डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में करीब 3 किलो सोना (Gold) पकड़ा गया है। RPF (रेलवे पुलिस फोर्स) द्वारा एक व्यक्ति से यह सोना पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपए है। आरपीएफ (RPF) ने सोना जब्त कर लिया और इसकी जानकारी इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग को दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
जानकारी के मुताबिक आरोपी व्यक्ति आरपीएफ (RPF) को पकडे़ गए सोने की बाबत कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके चलते उसे अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया और उसका सोना (Gold) जब्त कर मामले की जानकारी तुरंत आयकर विभाग (IT Department) को दी। सोने का कुल वजन करीब 2.90 किलो है।
![RPF Recover Gold](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/09/RPF-Recover-Gold.jpg)
चेकिंग के दौरान 2.90 किलो सोना बरामद
जानकारी के अनुसार, आरपीएफ (RPF) की चेकिंग के दौरान 2.90 किलो सोना बरामद किया गया। काफी देर तक व्यक्ति से पूछताछ की गई, मगर कुछ हाथ नहीं लगा तो उसे थाने ले आया गया और तुरंत मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई।
रेलवे पुलिस फोर्स द्वारा जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन से ये सोना आज यानी सोमवार को बरामद किया गया। इसकी पुष्टि फिरोजपुर मंडल में तैनात आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ऋषि पांडे ने की है। उन्होंने बताया कि मामले में बरामदगी के बाद तुरंत आयकर विभाग को जांच में शामिल कर लिया गया था।
![](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/06/gold-2.jpg)
आयकर विभाग गहनता से जांच कर रहा है
सारे मामले की जांच के बाद पता चल पाएगा कि उक्त व्यक्ति इतना सोना कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था। अब इस मामले में आयकर विभाग गहनता से जांच कर रहा है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जाएगी।
![](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/08/Marriton-Hotel-669x1024.jpg)
![](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2025/01/IDP-ADD.jpeg)
![](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2024/11/Gita%20Mahotsav%20ad.jpg)