Operation Seal-8: 8 घंटे लंबे चाला ऑपरेशन, 293 वाहनों के चालान और 16 वाहन किए जब्त

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Operation Seal-8: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की सोच के अनुसार पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने सोमवार को एक विशेष ऑपरेशन ‘ऑपरेशन सील-8’ चलाया।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

इस ऑपरेशन का उद्देश्य सीमावर्ती राज्य पंजाब में प्रवेश करने या बाहर जाने वाले सभी वाहनों की जांच करके नशा और शराब तस्करी पर नकेल कसने के साथ-साथ हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गैंगस्टरों और समाज विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखना भी था।

During the 8-hour long operation, 293 vehicles were challaned and 16 vehicles were seized.
During the 8-hour long operation, 293 vehicles were challaned and 16 vehicles were seized.

यह ऑपरेशन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशानुसार सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक समकालिक तरीके से चलाया गया।

समकालिक तरीके से चला ऑपरेशन

विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि सीमावर्ती जिलों के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) को ‘ऑपरेशन सील-8’ के तहत प्रभावी नाकाबंदी को सुनिश्चित करने के लिए सीमावर्ती राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया गया था।

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिलों के सभी एसएसपी को संबंधित जिलों के रणनीतिक स्थानों पर संयुक्त नाका ऑपरेशन चलाने और राजपत्रित अधिकारियों/एस.एच.ओज. की निगरानी में सीलिंग प्वाइंट्स पर मजबूत नाके लगाने के लिए अधिकतम पुलिस बल जुटाने के निर्देश दिए गए थे।

92 एंट्री/एग्जिट पॉइंट्स पर मजबूत नाके स्थापित किए

डीजीपी ने बताया कि 10 जिलों के लगभग 92 एंट्री/एग्जिट पॉइंट्स, जो चार पड़ोसी राज्यों और यूटी चंडीगढ़ के साथ सीमाएँ साझा करते हैं, पर इंस्पेक्टरों/डीएसपी की निगरानी में 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने समन्वित रूप से मजबूत नाके स्थापित किए। इन 10 अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिलों में पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रोपड़, एसएएस नगर, पटियाला, संगरूर, मानसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं।

During the 8-hour long operation, 293 vehicles were challaned and 16 vehicles were seized.
During the 8-hour long operation, 293 vehicles were challaned and 16 vehicles were seized.

उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की बारीकी से तलाशी ली गई और आम लोगों को न्यूनतम असुविधा सुनिश्चित की गई। इसके अलावा, पुलिस टीमों ने ‘वाहन’ मोबाइल ऐप का उपयोग करके वाहनों के पंजीकरण नंबरों की भी पुष्टि की।

उन्होंने आगे बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को इस ऑपरेशन के दौरान आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों के साथ,उनके वाहनों की जांच करते समय शालीनता से पेश आने के सख्त निर्देश दिए गए थे।

293 का चालान किया गया और 16 को जब्त

विशेष डीजीपी ने बताया कि राज्य में आने/जाने वाले 4245 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 293 का चालान किया गया और 16 को जब्त किया गया। पुलिस ने 27 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 26 एफआईआर भी दर्ज की हैं। इसके अलावा, पुलिस टीमों ने 401 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

During the operation, police teams arrested 27 persons and registered 26 FIRs; 401 suspects were detained for questioning.
During the operation, police teams arrested 27 persons and registered 26 FIRs; 401 suspects were detained for questioning.

इस ऑपरेशन के दौरान, पुलिस टीमों ने 1.1 किलोग्राम अफीम, 29 किलोग्राम भुक्की, 42 किलोग्राम नशीला पाउडर, 1070 नशीली कैप्सूल/गोलियां और बड़ी मात्रा में अवैध और वैध शराब भी बरामद की।

उल्लेखनीय है कि इस तरह के ऑपरेशन क्षेत्रीय स्तर पर पुलिस की उपस्थिति को दर्शाने के अलावा, समाज विरोधी तत्वों में डर पैदा करने और आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने में मदद करते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: 20 लाख रुपये के गबन के आरोप में पूर्व सरपंच विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में फिर से लगी भयानक आग, जले कई टेंट और पंडाल Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ से विदा हुए सनातन के संरक्षक दंडी स्वामी, संगम में किया महाकुम्भ का आखिरी ... Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान कर अभिभूत हुए गोवा के सीएम सावंत, योगी सरकार के प्रयासों को सराहा UP News: स्किमर पक्षी को बनाया गया बर्ड फेस्टिवल का मैसकट Punjab News: डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाला पंजाब का ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, जालंधर का एजैंट अभी भी अ... Jalandhar News: डीजीपी ने जालंधर में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 का किया उद्घाटन Jalandhar News: पूर्व भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच गौरव मल्हन जालंधर के खिलाड़ियों को देंगे प्रशिक्षण Jalandhar News: जालंधर में निगम की बड़ी कार्रवाई, RTI एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा की शिकायत पर अवैध दुकाने... Punjab News: ग्रामीण चौकीदारों के मानदेय में आठ साल बाद वृद्धि, सालाना 3 करोड़ रुपये का मिलेगा लाभ