डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सी.बी.एस.ई बोर्ड (CBSE) के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने स्कूलों को पत्र जारी किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक सीबीएसई ने स्कूलों को पत्र जारी कर दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट मांगी है। इन विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन 4 अक्टूबर तक करवाई जा सकती है।
इसके अलावा बोर्ड ने इस साल से माइग्रेशन फीस भी माफ कर दी है जोकि तीन सौ रुपये थी। इस संबंध में सर्टिफिकेट विद्यार्थियों को सीधा डिजिलॉकर से ही उपलब्ध करवाए जाएंगे।
बता दे कि बोर्ड परीक्षा कंट्रोलर ने पत्र जारी कर कहा है कि उन विद्यार्थियों को ही अगले वर्ष होने वाली परीक्षाओं में बैठने की इजाजत दी जाएगी जिनकी सूची स्कूल अब बोर्ड को भेजेंगे।