डेली संवाद, राजस्थान। School Bus Accident: राजस्थान (Rajasthan) से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि राजस्थान में बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई है। इस हादसे में 2 बच्चों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल हो गए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के फलौदी के राणीसर गांव में निजी स्कूल के बच्चों से भरी बस पलट गई, जिससे 2 बच्चों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसा सुबह 7.30 बजे हुआ
दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। बता दे कि यह भयानक हादसा सुबह 7.30 बजे मोरिया से पडयाल रोड पर हुआ।

बस डेजर्ट पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि कैंपर वैन बच्चों को वहां ला रही थी। इसी दौरान अचानक एक कुत्ता सामने आ गया और ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कैंपर पलट गई।



