डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) की गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन (Gulmohar City Extension) कालोनी में आज नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की टीम ने फिर से कार्रवाई की। इस कालोनी में अवैध रूप से बन रही 10 कोठियों का काम रोक दिया गया। इन कालोनियों की न कोई एनओसी थी और न इनके कोई नक्शे पास थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
जालंधर नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) के आदेश पर एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा के निर्देश पर कार्रवाई जारी है। नगर निगम के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने आज फिर से गुरमोहर सिटी एंक्लेव में हो रहे अवैध कामों के खिलाफ एक्शन लिया।
न नक्शा, न एनओसी
गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन कालोनी में बिना नक्शे और एनओसी के ही कोठियां बन रही है। यही नहीं, नगर निगम निगम ने कालोनी के मालिकों से अब कालोनी का लाइसेंस और नगर निगम द्वारा एप्रूव की गई कालोनी के दस्तावेज मांगे।
आपको बता दें कि उक्त कालोनी में कांग्रेस सरकार के समय मंत्री रहे नवजोत सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस कर कालोनी को अवैध बताया था और कालोनी कटवाने वाले अफसरों को मौके पर ही सस्पैंड कर दिया था। तब उक्त कालोनी में सड़कें बनाई जा रही थी।