Jalandhar News: जालंधर में STF की महिला सिपाही और उसके बच्चों को जान से मारने की कोशिश, बदमाशों को बचाने में जुटे AAP नेता

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) में तैनात महिला सिपाही और उसके बच्चों को जान से मारने की कोशिश की गई है। हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला सिपाही अपने बच्चों को छोड़ने गांव जा रही थी। गांव के बाहर कुछ बदमाशों ने महिला की कार को घेर लिया और गाली गालौच करने लगे।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

एसटीएफ (STF) में तैनात महिला पुलिस मुलाजिम ने जब देखा कि बदमाश उनके कार को रोकना चाहते हैं, तो उसने कार की स्पीड बढ़ा दी। इस दौरान कुछ युवकों ने कार पर डंडे और इंटों से हमला कर दिया। जिससे उसके कार में कई जगह डेंट पड़ गए। महिला किसी तरह कार भगाकर अपने घर पहुंची।

बदमाश उसके घर पहुंच गए

इस दौरान बदमाश उसकी कार का पीछा करते हुए उसके घर पहुंच गए और वहां भी मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने तेजधार हथियार से एसटीएफ मुलाजिम को जान से मारने की कोशिश की। महिला मुलाजिम का एक बच्चा गाड़ी में ही बेहोश हो गया।

महिला मुलाजिम ने कहा- उसके बच्चों के साथ भी आरोपियों ने अभद्रता करने की कोशिश की। जिससे उनके बच्चे काफी डर गए थे। हालांकि इसे लेकर थाना मकसूदा के एसएचओ यादविंदर सिंह ने कहा- मामले में राजीनामा हो चुका है। जिन पर आरोप था, वह भी लड़की के रिश्तेदार ही हैं। एसएचओ ने कहा- उक्त युवक सिर्फ ठीकरी पहरे के लिए खड़े गए थे।

देखो LIVE

मकसूदां पुलिस को शिकायत

जालंधर एसटीएफ में तैनात महिला पुलिस मुलाजिम कुलदीप कौर ने डीजीपी को भेजी गई शिकायत में कहा- वह ग्रीन एवेन्यू, मकसूद की रहने वाली है और पंजाब पुलिस ने कार्यरत है। उसके दो बच्चे हैं। नौकरी के कारण मेरे बच्चों का ध्यान मेरी मौसी रखती हैं। बच्चों के लिए घर पर नर्स रखी गई है।

बीते शनिवार रात वह अपनी कार में अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करने के बाद उन्हें छोड़ने के लिए मौसी के घर गांव नूसी गई थी। जहां लिदड़ा नहर को कुछ युवक खड़े गए थे। देर रात का समय था तो वह उक्त रास्ते से तेजी से निकल गई। इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता पर हमला कर दिया। जिनके हाथ में लाठी डंडे थे। घटना में कुलदीप की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

बच्चों को चोट पहुंचने की धमकियां भी दी

कुलदीप कौर ने आगे कहा- जब उसने अपनी कार आगे बढ़ाई तो उसका स्कॉर्पियो गाड़ी द्वारा पीछा भी किया गया। और कुछ दूर गांव के पास मेरी गाड़ी को उक्त युवकों द्वारा आगे अपनी स्कॉर्पियो लगाकर घेर लिया गया। घर से उतरे सभी लोगों के पास लाठी डंडे और अन्य सामान था।

एसटीएफ की महिला मुलाजिम कुलदीप कौर ने इस घटना की शिकायत मकसूदां पुलिस थाने में की। लेकिन मकसूदां पुलिस थाने के एसएचओ पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दबाव बनाया कि कार्रवाई न की जाए।एसटीएफ की मुलाजिम ने सारी जानकारी अपने वरिष्ठ अफसरों को दी और डीजीपी को शिकायत मेल की है।

कार की चाभी निकाल ली

महिला मुलाजिम कुलदीप कौर ने डेली संवाद से बातचीत करते हुए कहा कि जब मैंने बात करने की कोशिश की तो आरोपियों ने जबरदस्ती कार की चाभी निकाल ली। मेरी कार को लॉक कर दिया गया और दौरान मेरा बेटा बेहोश हो गया। क्योंकि उसे सांस लेने में दिक्कत थी।

जिन बदमाशों ने उन्हें और उनसे बच्चों को मारने की कोशिश की है, उन्हें आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिससे बदमाशों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। महिला पुलिस मुलाजिम ने कहा है कि डीजीपी से शिकायत की गई है।

थाने में नहीं हुई सुनवाई

एसटीएफ की महिला मुलाजिम कुलदीप कौर ने कहा- मुझे पर मेरे उच्च अधिकारी केस में राजीनामे का दबाव बना रहे हैं। थाने में मैंने शिकायत की, मगर उन्होंने सुनवाई नहीं की। बात में मुझे पता चला कि राजनीति दबाव के चलते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा- मैंने किसी प्रकार का कोई राजीनामा नहीं किया है और ना ही मैंने किसी राजीनामे पर साइन किए हैं। अगर पुलिस राजीनामे की बात कर रही है तो उन्होंने मेरे फेक साइन किए हैं।

STF की महिला सिपाही और उसके बच्चों को मारने की कोशिश, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *