Papaya Side Effects: पपीता खाने से क्या होता है फायदा, क्या है साइड इफैक्ट, यहां जाने

Purnima Sharma
3 Min Read
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket

डेली संवाद, नई दिल्ली। Papaya Side Effects: पपीता (Papaya) एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है जिसमें विटामिन-ए (Vitamin-A), सी और के, फोलिक एसिड (Folic Acid), पोटेशियम (Potassium) और मैग्नीशियम (Magnesium) जैसे कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं। इन पोषक तत्वों की वजह से ये सेहत (Health) के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

यही कारण है कि कई लोग पपीता (Papaya) रोज सुबह खाली पेट खाना भी पसंद करते हैं। इससे कब्ज की समस्या दूर होती है और स्किन को भी काफी फायदा मिलता है। ये वजन कम करने में भी काफी मददगार हो सकता है। हालांकि, कुछ लोगों के लिए पपीता खाना हानिकारक (Side Effects) हो सकता है।

pregnant women
pregnant women

गर्भवती महिलाएं

पपीते में पेपेन नामक एक एंजाइम होता है, जो यूटेरस को कॉन्ट्रेक्ट करने लगता है। इसके कारण प्रीमेच्योर डिलीवरी का खतरा बढ़ जाता है। कुछ मामलों में इसकी वजह से गर्भपात का खतरा भी बढ़ सकता है।

स्तनपान कराने वाली महिलाएं

पपीता खाने से ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं के दूध में भी पेपेन एंजाइम पहुंच सकता है। यह एंजाइम शिशु के पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पपीता खाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

किडनी की पथरी से पीड़ित

पपीता में ऑक्सालिक एसिड होता है, जो किडनी में पथरी की वजह बन सकता है और अगर पहले से पथरी है, तो उन्हें और बढ़ावा दे सकता है। जिन लोगों को किडनी में पथरी है, उन्हें पपीता काफी सीमित मात्रा में खाना चाहिए या इससे पूरी तरह बचने की कोशिश करनी चाहिए।

पेट की समस्या वाले लोग

पपीता का सेवन पेट की समस्याओं जैसे दस्त, कब्ज, या पेट दर्द को बढ़ा सकता है। पेट की समस्याओं से पीड़ित लोगों को पपीता खाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

Medicine
Medicine

एलर्जी

कुछ लोगों को पपीता से एलर्जी हो सकती है। एलर्जी के लक्षणों में मुंह में खुजली, दाने, पेट दर्द, या सांस लेने में कठिनाई शामिल हो सकती है। पपीता से एलर्जी वाले लोगों को इससे पूरी तरह से बचने की कोशिश करनी चाहिए।

दवाएं ले रहे लोग

कुछ दवाएं पपीता के साथ रिएक्ट कर सकती हैं। यदि आप कोई दवा ले रहे हैं, तो पपीता खाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

STF की महिला सिपाही और उसके बच्चों को मारने की कोशिश, देखें

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *