Kajol Devgan: माधुरी दीक्षित के 30 साल पुराने लुक में नजर आई काजोल, काजोल ने इंस्टा पर लिखा…

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Kajol Devgan: साल 1994 में निर्देशक सूरज बड़जात्या की फैमिली ड्रामा फिल्म हम आपके कौन हैं को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। मल्टी स्टारर इस मूवी में सलमान खान और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

मूवी में माधुरी ने निशा के किरदार में अपनी छाप छोड़ी और खासतौर पर ब्लू साड़ी में उनके लुक को कौन भूल सकता है। अब हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun) से माधुरी दीक्षित का लुक उनकी सहेली और बी टाउन एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने कॉपी किया है। इस माैके की लेटेस्ट तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

Hum Aapke Hai Kaun Film
Hum Aapke Hai Kaun Film

काजोल बनीं निशा

काजोल अपने चुलबुले अंदाज के लिए काफी फेमस हैं। फिर चाहें वो फिल्में हैं या फिर असल जिंदगी। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं। इस बार उन्होंने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

इन फोटो में आप देख सकते हैं कि काजोल ब्लू कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। दरअसल इनका ये लुक हम आपके हैं कौन की निशा यानी माधुरी दीक्षित को डेडिकेटेड है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में दी है।

काजोल ने लिखा… हम आपके हैं कौन ओड टू द ओजी माधुरी दीक्षित। बता दें कि काजोल का ये लुक हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित के दीदी तेरा देवर दीवाना गाने से इंस्पायर है। कुल मिलाकर कहा जाए तो माधुरी की तरह काजोल भी इस नीली साड़ी में कहर बरपा रही हैं।

Hum Aapke Hai Kaun Team
Hum Aapke Hai Kaun Team

हम आपके हैं कौन माधुरी की सबसे सफल फिल्म

30 साल पहले बड़े पर्दे रिलीज होने वाली हम आपके हैं कौन को माधुरी दीक्षित की सबसे सफल फिल्म माना जाता है। इस मूवी में सलमान खान (Salman Khan) संग उनकी जोड़ी खूब जमी थी।

मालूम हो कि इस फिल्म ने उस वक्त करीब 74 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इसके साथ ही 90 के दशक में ये फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी बनी थी।

विदेश यात्रा के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1.50 लाख, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: टेलों तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए नहरी पानी के वितरण को तर्कसंगत कर रहे Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा 415 शिक्षकों को मुख्य शिक्षक के रूप में पदोन्नति Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो और स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा कार्रवाई में बिना लाइसेंस वाली सोया चांप... Punjab News: डेयरी और खाद्य उत्पादों में मिलावटखोरी रोकने के लिए विजिलेंस ब्यूरो द्वारा राज्य भर में... Jalandhar News: जालंधर में RTI एक्टिविस्ट ने निगम कमिश्नर को भेजा शिकायतों का पुलंदा, कहा- कार्रवाई ... Punjab News: डी.एम.सी.एंड.एच. ने बच्चों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर किया आयोजित Jalandhar News: पंजाब रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिकों के लिए डिफैंस सिक्योरटी कोर में भर्ती रैली Punjab News: रेलवे ओवर ब्रिज का काम एक हफ्ते में होगा शुरू- हरभजन सिंह ई.टी.ओ. Punjab News: राज्यपाल ने राज्य से नशे के पूर्ण सफाए का संकल्प दोहराया Jalandhar News: नगर निगम जालंधर के बजट से खुलेंगे शहर के विकास के नए रास्ते- मोहिंदर भगत