Cardi B Baby News: तलाक की अर्जी देने के कुछ ही हफ्तों बाद कार्डी बी ने दिया बच्चे को जन्म, इंस्टाग्राम पर लिखा…

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Cardi B Baby News: गायक और रैपर कार्डी बी (Cardi B) मां बन गई हैं। अगस्त महीने ही गायक ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और अब उन्होंने अस्पताल से बेबी की झलकियां दिखाई हैं। जुलाई महीने में ही कार्डी बी का एक्स हसबैंड ऑफसेट (Offset) के साथ तलाक (Divorce) की खबरें आई थीं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

जेलसी, फ्रीकी और लाइक वाट जैसे गाने गा चुकीं कर्डी बी ने एक्स हसबैंड ऑफसेट से अलग होने के बाद अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। सिंगर ने एक फोटो के साथ नई जर्नी शुरू करने को लेकर क्रिप्टिक नोट शेयर किया था और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फैंस को गुडन्यूज (Good News) शेयर की थी। फाइनली अब सिंगर ने तीसरे बच्चे का स्वागत कर लिया है।

Cardi B gave birth to a child just a few weeks after filing for divorce, wrote on Instagram...
Cardi B gave birth to a child just a few weeks after filing for divorce, wrote on Instagram…

कार्डी तीसरी बार बनीं मां

कार्डी बी ने 12 सितंबर को इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल पर बेबी के साथ ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। अस्पताल के बेड में बैठकर सिंगर बच्चे को लिए हुए हैं। एक फोटो में वह अपने बेबी को गोद में लेकर मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। एक कोलाज फोटो में एक्स हसबैंड न्यू बॉर्न बेबी को गोद में लिए हुए हैं और कार्डी बी उन्हें प्यार से निहार रही हैं।

बेबी को देख इमोशनल हुईं कार्डी बी

एक फोटो में कार्डी बी अपने बच्चे को स्तनपान करा रही हैं। एक वीडियो में वह अपनी बच्चे को गोद में लिए हुए कैमरे की तरफ देख इठला रही हैं। एक तस्वीर में उन्हें इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करते हुए कार्डी बी ने कैप्शन में लिखा, “सबसे सुन्दर छोटी सी चीज।” सिंगर ने यह भी बताया कि उन्होंने 7 सितंबर को तीसरे बच्चे को जन्म दिया है। बेबी के साथ कार्डी बी के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

Singer Rapper Cardi B
Singer Rapper Cardi B

मालूम हो कि ऑफसेट से कार्डी बी को पहले दो बच्चे थे, जिनके नाम Wave और Kulture हैं। बीते महीने ही कार्डी बी के प्रवक्त ने कन्फर्म किया था कि सिंगर ने ऑफसेट से तलाक की अर्जी दी है।

विदेश यात्रा के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1.50 लाख, देखें

ਜਲੰਧਰ ਦੇ Grand Mall ਦੀ ਪੰਜਵੀਂ ਮੰਜ਼ਿਲ 'ਚ Welcome ਲਿਖ ਕੇ 1.50 ਲੱਖ ਦੀ ਠੱਗੀ | Daily Samvad Punjabi












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *