Bank Holidays: आज से लगातार कई दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले अपना काम

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Bank Holidays: अगर आज आपका भी बैंक से जुड़ा काम है तो यह खबर जल्द ही आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, आज यानी 14 सितंबर से लेकर अगले कुछ दिनों तक बैंकों में कोई काम नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

त्योहारी सीजन के चलते बैंकों में कई छुट्टियां हैं। सितंबर 2024 में कई त्योहार आ रहे हैं। इसके चलते लगातार 9 दिनों तक बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) महीने की शुरुआत से पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है।

आइए जानते हैं अगले हफ्ते कब तक बंद रहेंगे बैंक:-

सितंबर 2024 में कई त्योहारों के कारण बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।। 14 सितंबर से 23 सितंबर तक बैंकों में छुट्टी रहेगी। ध्यान दें कि ये सभी छुट्टियाँ सभी राज्यों में मान्य नहीं होंगी। स्थानीय त्योहारों और सालगिरह के कारण बैंक कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं।

Reserve Bank Of India
Reserve Bank Of India

सितंबर 2024 में रहेगी इतने दिनों तक बैंकों की छुट्टियां।

  • 14 सितंबर 2024- दूसरे शनिवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 सितंबर 2024 रविवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 16 सितंबर 2024- बारिश के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर और त्रिवेन्द्रम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 17 सितंबर 2024- मिलाद-उन-नबी के कारण गंगटोक और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 सितंबर, 2024- पैंग-लाहबसोल के कारण गंगटोक में बैंकों की छुट्टी।
  • 20 सितंबर, 2024-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 सितंबर 2024- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 सितंबर 2024- रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 सितंबर, 2024- महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी।
  • 28 सितंबर 2024- चौथे शनिवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
  • रविवार, 29 सितंबर 2024 को देशभर के बैंक बंद रहने वाले हैं।

विदेश यात्रा के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1.50 लाख, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *