डेली संवाद, जालंधर। Engineer’s Day: इंजीनियर दिवस (Engineer’s Day) के अवसर पर पुष्पा गुजराल साइंस सिटी द्वारा पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग छात्रों के लिए रैबिट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। भारत रत्न सर मोक्षगुंडम वैश्वर्या की जयंती पर हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इस अवसर पर लगभग 300 छात्रों ने रोबोट बनाने के कौशल, प्रबंधन कौशल, रचनात्मकता और एक साथ काम करने की भावना का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नवाचार और तकनीकी कौशल प्रदर्शित करने में सक्षम बनाना था। इस चैंपियनशिप में जीएनए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा की टीमों ने पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार हासिल किया।
इस अवसर पर बोलते हुए साइंस सिटी के वैज्ञानिक-डी इंजी. रितेश पाठक ने कहा कि आज इंजीनियरिंग दिवस पर हम सभी नवप्रवर्तन, रचनात्मकता और प्रौद्योगिकी की असीमित संभावनाओं का आनंद ले रहे हैं। यह रोबोटिक चैम्पियनशिप युवा इंजीनियरों के जुनून और एक ऐसे मंच का परिणाम है जहां वे जो संभव है उसकी असीमित सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ आते हैं।
युवा इंजीनियरों में ऐसा उत्साह और कौशल भविष्य के लिए प्रेरणा है। यहां वे न सिर्फ रोबोटिक्स की बारीकियां सीख रहे हैं बल्कि अपनी रचनात्मकता से दुनिया की चुनौतियों का समाधान भी कर रहे हैं। इस अवसर पर एन.आई.टी जालंधर के सहायक प्रोफेसर डॉ. अफजल सिकंदर ने प्रतियोगिता को जज किया और युवा इंजीनियरों को प्रोत्साहित किया।