डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पटियाला (Patiala) से दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला (Punjabi University, Patiala) में एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मृतक छात्रा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की रहने वाली है। वहीं अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि छात्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया। छात्र की पहचान हमीरपुर निवासी शुभम के रूप में हुई है, जो यूनिवर्सिटी के बाबा बंदा सिंह बहादुर हॉस्टल की छठी मंजिल पर एक कमरे में रहता था।
साथियों ने वार्डन को दी सूचना
सुबह जब शुभम कमरे से बाहर नहीं आया तो साथियों ने इसकी सूचना वार्डन को दी। बाद में कमरे में देखा तो शुभम का शव पंखे से लटक रहा था। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।