Punjab News: जालंधर पुलिस की ओर से अंकुश भया गैंग का पर्दाफाश, पुलिस कांस्टेबल सहित नौ लोग गिरफ्तार

Purnima Sharma
7 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़/जालंधर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के निर्देशानुसार संगठित आपराधिक नेटवर्क के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जालंधर ग्रामीण पुलिस ने अंकुश भया संगठित आपराधिक गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गिरोह का सरगना अंकुश सभरवाल उर्फ भया भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इस बात की जानकारी देते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने आज बताया कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ अमेरिका आधारित गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़ और रवि बलाचोरिया सहित बड़े आपराधिक सिंडिकेट्स के साथ संबंधों का खुलासा हुआ है।

gaurav-yadav
gaurav-yadav

गिरफ्तार किए गए अन्य छह सदस्यों की पहचान नकोदर के मोहल्ला ऋषि नगर के पंकज सभरवाल उर्फ पंकू, विशाल सभरवाल उर्फ भड़थू, नकोदर के मोहल्ला रौंता के हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन, नकोदर के मोहल्ला गौंस के जसकरण सिंह पुरेवाल उर्फ करण उर्फ जस्सा, शाहकोट के गांव नवाजिपुर के आर्यन सिंह और नकोदर के ऋषि नगर के रुपेश कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस टीमों ने आरोपियों और चार पिस्तौल की जब्त

पुलिस ने इस मामले में नकोदर के ऋषि नगर के निवासी करन सभरवाल उर्फ कन्नू और नकोदर के मोहल्ला गौंस के निवासी दलबीर सिंह उर्फ हरमन उर्फ भोला उर्फ लंगड़ा को भी नामजद किया है, जबकि एक अन्य सदस्य जिसकी पहचान होशियारपुर के दीबू के रूप में हुई है, भी इस मामले में पुलिस को वांछित है।

POLICE TEAMS RECOVER FOUR PISTOLS
POLICE TEAMS RECOVER FOUR PISTOLS

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से चार पिस्तौल, जिनमें .30 बोर की दो पिस्तौल, .32 बोर की एक पिस्तौल और .315 बोर का एक देसी पिस्तौल शामिल है, के साथ 7 जिंदा कारतूस और अल्प्राजोलम की 1000 गोलियां बरामद की हैं। इसके अलावा, आरोपियों की सफेद रंग की वैन्यू कार (पीबी-08-ईजैड-2018) को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस कांस्टेबल भी गिरफ्तार

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि संबंधित घटनाक्रम में, पुलिस टीमों ने गिरोह से मिलीभगत और गिरोह को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में सदर नकोदर पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस कांस्टेबल आर्यन सिंह शिपाई को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आर्यन लगभग 1.5 महीने से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था और गैंगस्टरों को पुलिस कार्रवाई की गोपनीय जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें लॉजिस्टिक सहायता भी प्रदान कर रहा था।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि गिरोह का सरगना अंकुश भया विदेशी आधारित संगठित अपराधी लवप्रीत सिंह उर्फ लाडी और जेल में बंद गैंगस्टर रवि बलाचोरिया के लगातार संपर्क में था।

Punjab Police
Punjab Police

जांच जारी

डीजीपी ने बताया कि इस मॉड्यूल के सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ, जालंधर ग्रामीण पुलिस ने होशियारपुर, महितपुर और नकोदर में आरोपियों द्वारा विरोधी गिरोह पर संभावित हमलों और बैंक डकैती की साजिश को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनके व्यापक नेटवर्क को समाप्त करने के लिए आगे की जांच जारी है।

पुलिस टीमों ने नाका लगाया

ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए वरिष्ठ कप्तान पुलिस (एसएसपी) जालंधर देहाती, हरकमलप्रीत सिंह खख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि ठोस सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने गांव मलहड़ी, जी.टी. रोड, नकोदर शहर के पास नाका लगाया और वहां पर उन्होंने एक सफेद रंग की वेन्यू कार को घेर लिया। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों को आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और अल्प्राज़ोलम की 1000 नशीली गोलियां बरामद हुईं।

उन्होंने बताया कि यह पूरा ऑपरेशन डीएसपी इन्वेस्टिगेशन लखवीर सिंह की निगरानी में चलाया गया और इंचार्ज सीआईए स्टाफ पुष्प बाली और एसएचओ सिटी थाना संजीव कपूर के नेतृत्व वाली दो पुलिस टीमों ने एसपी इन्वेस्टिगेशन जसरूप कौर बाठ के नेतृत्व में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

Punjab News
Punjab News

वेन्यू कार का मालिक गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा किए गए खुलासों के आधार पर पुलिस टीमों ने वेन्यू कार के मालिक, जिसकी पहचान रुपेश के रूप में की गई है, को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो उक्त गिरोह को सुरक्षित पनाहगाहें, हथियार रखने की जगह और लॉजिस्टिक सहायता भी प्रदान कर रहा था।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य कई जिलों में हुई गंभीर आपराधिक गतिविधियों के अलावा नशा तस्करी, संगठित अपराध और अन्य हिंसक गतिविधियों में शामिल थे।

FIR
FIR

मामला दर्ज

इन अपराधियों की गिरफ्तारी को ऐसे हिंसक गिरोहों का पर्दाफाश करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता करार देते हुए एसएसपी खख ने कहा कि वे गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ, चाहे उनके संबंध किसी से भी हों, सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

इस संबंध में थाना नकोदर में असला अधिनियम की धाराओं 25, 54, और 59 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और हाल ही में हुई गिरफ्तारियों और बरामदगियों के बाद इस केस में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 111 और 61 (2) तथा असला अधिनियम की धाराएं 25.6, 25.7, 25.8 और 25(1बी) और एनडीपीएस अधिनियम की धाराएं 22(सी), 29, और 25 को शामिल किया गया है।

विदेश यात्रा के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1.50 लाख, देखें

ਜਲੰਧਰ ਦੇ Grand Mall ਦੀ ਪੰਜਵੀਂ ਮੰਜ਼ਿਲ 'ਚ Welcome ਲਿਖ ਕੇ 1.50 ਲੱਖ ਦੀ ਠੱਗੀ | Daily Samvad Punjabi

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Video Viral: आपस में भिड़े कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक ने कार्यकर्ता को दौड़ाकर पीटा; वायरल हुई वीडियो Liquor Price Hike: शराब के शौकीनों को लगा बड़ा झटका, शराब और बीयर के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी St Soldier News: सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस Punjab News: अकाली दल के इस नेता ने दिया इस्तीफा, पार्टी कर उठाए सवाल LPG Price Hike: आम जनता को बड़ा झटका, महंगे हुए LPG गैस सिलेंडर Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूलों में मनाया गया 'वर्ल्ड हेल्थ डे' : स्वास्थ्य व स्वच्छता का द... Tahira Kashyap Breast Cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, पोस्ट शेयर कर किया ... Petrol-Diesel Price Hike: लोगों को लगा महंगाई का बड़ा झटका, महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल Crime News: 'बड़े शहरों में ऐसा होता रहता है',महिला से छेड़खानी पर मंत्री ने दिया विवादित बयान, मचा ... Jalandhar News: जालंधर समेत कई जिलों में विजिलेंस की रेड, हिरासत में कर्मचारी और एजेंट