डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: अगर आप भी फ्रूटी (Frooti) या फिर पैक जूस पीने के शौकीन है या फिर आप अपने बच्चों को पीने के लिए फ्रूटी देते है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। इसलिए आपको एक बार जरूर ये खबर पढ़ लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
दरअसल ऐसी एक खबर पंजाब के जिला गुरदासपुर (Gurdaspur) से सामने आ रही है यहां फ्रूटी पीने से एक बच्चे की तबियत बिगड़ गई और वह उल्टियां करने लग पड़ा। जानकारी के मुताबिक गुरदासपुर के कसबा फतेहगढ़ चूड़ियां के रहने वाले अमित भंडारी नामक व्यक्ति द्वारा अपने बच्चे के पीने के लिए दुकान से बंद जूस खरीदा गया।
जब बच्चे ने उक्त आधी फ्रूटी पी तो उसे कुछ जमा-जमा महसूस हुआ तो बच्चे ने अपने पिता को बताया तो उन्होंने जब देखा तो फ्रूटी में कुछ काला-काला जमा हुआ था, जिसे पीने के बाद बच्चे को उल्टियां शुरू हो गई। इस संबंधित अमित भंडारी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शिकायत भी दर्ज कराई गई है।