डेली संवाद, नई दिल्ली। Nirmala Sitharaman Viral Video: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से रेस्टोरेंट मालिक के माफी मांगने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। 11 सितंबर को कोयंबटूर में एक प्रोग्राम में होटल मालिक श्रीनिवासन (Srinivasan) ने वित्त मंत्री से GST की वजह से आ रही दिक्कतों पर सवाल किया था। साथ ही उन्होंने मिठाई और नमकीन पर एक समान GST लगाने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इसके कुछ देर बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें वित्त मंत्री से होटल मालिक माफी मांग रहे थे। श्रीनिवासन को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया कि मुझे मेरी बातों के लिए माफ कर दीजिए। मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं हूं। इस मामले में विपक्षी नेता वित्त मंत्री की आलोचना कर रहे हैं।
पूरा मामला समझिए …
GST को लेकर वित्त मंत्री से होटल मालिक का सवाल तमिलनाडु के कोयंबटूर में 11 सितंबर को वित्त मंत्री ने होटल व्यवसायियों के साथ बैठक की। इसमें मशहूर होटल चेन श्री अन्नपूर्णा के मालिक श्रीनिवासन भी शामिल हुए थे।
उन्होंने वित्त मंत्री से खाने वाले सामानों पर लग रही अलग-अलग GST दरों पर चिंता जताई। श्रीनिवासन ने कहा कि क्रीम से भरे बन पर 18% टैक्स लगता है, जबकि सादे बन पर GST नहीं लगता है। कस्टमर कहते हैं कि आप सादा बन दीजिए, हम क्रीम खुद भर लेंगे।
एक समान जीएसटी दर लागू करना चाहिए
श्रीनिवासन ने यह भी कहा, ‘ सरकार ने मिठाइयों पर 5% और नमकीन पर 12% जीएसटी लगाया है, क्योंकि उत्तर में लोग मिठाइयां ज्यादा खाते हैं। तमिलनाडु में अक्सर मिठाई, नमकीन और कॉफी का सेवन एकसाथ किया जाता है। केंद्र को इन चीजों पर एक समान जीएसटी दर लागू करना चाहिए।’
श्रीनिवासन की बातें सुनकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इस दौरान वित्त मंत्री भी मुस्कुराती नजर आईं और उन्होंने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।
माफी मांगते दिखे श्रीनिवासन
प्रोग्राम के बाद वित्त मंत्री से माफी मांगते दिखे श्रीनिवासन 11 सितंबर को ही तमिलनाडु भाजपा ने श्रीनिवासन का एक वीडियो X पर पोस्ट किया। इसमें वे वित्त मंत्री के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे। उन्होंने बताया कि वे किसी राजनीतिक दल से नहीं हैं और सवाल पूछने के लिए माफी मांगी। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद तमिलनाडु भाजपा ने X से वीडियो डिलीट कर दिया।
राहुल ने की आलोचना
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर लिखा, ‘जब छोटे व्यवसाय के मालिक GST व्यवस्था को सरल करने की मांग करते हैं, तो उनका अनादर किया जाता है।
वहीं दूसरी तरफ, जब कोई अरबपति मित्र नियमों को तोड़ता है, कानून ताक पर रखता है या राष्ट्रीय संपत्ति हासिल करना चाहता है, तो मोदी जी रेड कार्पेट बिछा देते हैं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि श्रीनिवासन का मजाक बनाया गया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना वित्त मंत्री के अहंकार को दिखाती है।
वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर
तमिलनाडु भाजपा ने माफी मांगी तमिलनाडु के बीजेपी चीफ के. अन्नामलाई ने श्रीनिवासन से माफी मांगी है। अन्नामलाई ने कहा कि यह पार्टी पदाधिकारियों की गलती है कि उन्होंने वित्त मंत्री और रेस्तरां मालिक के बीच निजी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया।
वह भाजपा की ओर से माफी मांगते हैं। वहीं, बीजेपी नेता वनती श्रीनिवासन ने स्पष्ट किया कि श्रीनिवासन को बीजेपी ने माफी मांगने के लिए मजबूर नहीं किया था।