डेली संवाद, बटाला। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले दिन व दिन बढ़ते जा रहे है। आए दिन गोलीबारी और लूट के मामले सामने आते रहते है। अपराधी बिना किसी के डर से वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता के घर गोलियां चली है। मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के हलका बटाला के ब्लाक प्रधान घर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 8 से 9 फायर किए गए है।
घर पर 8 से 9 फरार किए
जानकारी देते हुए गांव ततला निवासी मनजिंदर सिंह उर्फ मिंटू पुत्र कुलदीप सिंह ने बताया कि वह घर की छत पर खड़ा था तभी अज्ञात लोग गाड़ियों में सवार होकर आए और उसके घर पर 8 से 9 फरार किए।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच करना शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की भी जांच कर रही है ताकि हमलावरों के बारे में पता लग सकें।