Govinda Sunita Love Story: कुछ ऐसे शुरू हुई थी गोविंदा की प्रेम कहानी, पत्नी ने सुनाया किस्सा

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Govinda Sunita Love Story: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और पूर्व राजनेता गोविंदा को हर कोई जनता होगा। दरअसल, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने बताया है कि उनकी बहन की शादी गोविंदा (Govinda) के मामा से हुई थी और इसी शादी में उन्होंने गोविंदा को पहली बार देखा था। इस वक्त वे 9वीं क्लास में थीं और गोविंदा B.COM लास्ट ईयर में थे।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, ‘मेरे बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह के साथ हुई थी। इसी शादी में पहली बार मैंने उसे देखा था। मेरे जीजा जी ने कहा कि गोविंदा बहुत ही सिंपल आदमी है, जो अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार करता है।

जीजा जी ने यह भी कहा कि कोई भी लड़की गोविंदा को इंप्रेस नहीं कर सकती है। मैंने सोचा कि ऐसा क्या है कि कोई भी लड़की इस लड़के को इंप्रेस नहीं कर सकती है। मैंने जीजा जी से कहा कि मैं कर सकती हूं। तब उन्होंने ऐसा करने के लिए मुझे चैंलेज दे दिया।’

Govinda Family
Govinda Family

इस दिन शुरू हुआ अफेयर…

गोविंदा को पहली फिल्म तन बदन का ऑफर आनंद ने ही दिया था। उन्होंने सुनीता को भी फिल्म की लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया था, हालांकि उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद इस रोल में खुशबू सुंदर को कास्ट किया गया था।

इस घटना पर सुनीता ने कहा, ‘फिल्म के मुहूर्त के दिन मैं, मेरा भाई और गोविंदा कार से जा रहे थे। भाई हम दोनों के बीच बैठा था। जब मैंने अपना हाथ हेडरेस्ट पर रखा तो मैंने वहां गोविंदा का भी हाथ देखा। मुझे एहसास हुआ कि वह मुझे छूने की कोशिश कर रहा है। फिर इस तरह हमारा अफेयर शुरू हुआ।’

Govinda Sunita Wedding
Govinda Sunita Wedding

18 साल की उम्र में सुनीता ने की थी शादी

सुनीता ने बताया कि शादी से पहले गोविंदा और उन्होंने 3 साल तक डेट किया था। सुनीता ने कहा, ‘18 साल की उम्र में मेरी शादी हो गई थी और 19 की उम्र में मैं मां बन गई थी।’ इस शादी से इन्हें दो बच्चे हुए। एक बेटा जिसका नाम यशवर्धन आहूजा (Yashvardan Ahuja) और दूसरी बेटी जिसका नाम टीना आहूजा (Tina Ahuja) है।

विदेश यात्रा के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1.50 लाख, देखें

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *