iPhone 16 Feature: आईफोन 16 का ये फीचर है कमाल का, बिना डिवाइस छुए हो जाएगा काम

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। iPhone 16 Feature: एपल अपने यूजर्स के लिए iPhone 16 Series इसी महीने लॉन्च कर चुका है। एपल की लेटेस्ट आईफोन सीरीज भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाई गई है। अगर आप नया आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इस बार कंपनी ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus को कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है। आप आईफोन iOS 18 अपडेट के साथ आंखों से कंट्रोल कर सकेंगे। दरअसल, नए आईफोन के साथ आई ट्रैकिंग फीचर की सुविधा मिल रही है।

iphone 16 Feature
iphone 16 Feature

क्या है Eye Tracking Feature

एपल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आई ट्रैकिंग फीचर के साथ यूजर्स को आईपैड और आईफोन को आंखों से नेविगेट करने के लिए बिल्ट इन ऑप्शन मिलेगा। इस तरह का फीचर खास दिव्यांग/अपंग यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। आई ट्रैकिंग फीचर आईफोन और आईपैड का फ्रंट फेसिंग कैमरा का इस्तेमाल करता है।

सेकेंड्स भर में फीचर फ्रंट कैमरे के साथ सेटअप हो जाता है। वन-डिवाइस मशीन लर्निंग के साथ सेट अप के लिए सारा डेटा इस्तेमाल होता है। एपल का कहना है कि इस फीचर के साथ यूजर और उसके डेटा की सिक्योरिटी का भी खास ख्याल रखा जाता है। यहां तक कि यह डेटा एपल के साथ भी शेयर नहीं किया जाता है।

आंखों की मदद से कंट्रोल होगा आईफोन

आई ट्रैकिंग iPadOS और iOS ऐप्स के साथ काम करता है। इस फीचर के लिए किसी तरह के एडिशनल हार्डवेयर और एक्सेसरीज की जरूरत नहीं होती है। अब आपके जेहन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि यह फीचर आखिर किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा।

iphone 16 Feature
iphone 16 Feature

इसका जवाब भी कंपनी की ओर से दिया जाता है। एपल का कहना है कि आई ट्रैकिंग फीचर के साथ ऐप के एलिमेंट्स यूजर्स अपनी आंखों से नेविगेट कर सकते हैं।

इसके अलावा, हर एलिमेंट को एक्विट करने के लिए ड्वेल कंट्रोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से फिजिकल बटन, स्वाइप और दूसरे गेस्चर भी आंखों की मदद से कंट्रोल किए जा सकेंगे।

विदेश यात्रा के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1.50 लाख, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में लगी भीषण आग, कई गोदाम जलकर राख Punjab News: भारतीय सेवा द्वारा एंटी-ड्रग अभियान पर प्रगतिशील कार्यशाला आयोजित Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमले का सच आया सामने, उस रात कमरे में आखिर क्या हुआ था? करीना कपूर ने ... Punjab News: शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ट्रैक का BJP के वरिष्ठ नेता ने किया निरीक्षण, खिलाडिय़ो से भी... Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में 'हस्ता-ला-विस्ता'  दिल छू लेने वाला विदायगी समारोह Jalandhar News: सेंट सोल्जर कॉलेज में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन Punjab News: पंजाब में चली गोलियां, कई राउंड फायर; इलाके में दशहत Jalandhar News: पुलिसकर्मी की घटिया करतूत, मंजर CCTV में कैद Punjab News: स्कूल विद्यार्थियों के लिए जरुरी खबर, जल्दी से क्लिक करें ये लिंक Punjab News: जालंधर पुलिस कमिश्नर की बनी Fake ID, लोगों को भेजे मैसेज