डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: चेयरमैन और कर्मचारियों ने द्वारा FIR के विरोध में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) के अफसरों और मुलाजिमों ने हड़ताल कर दी है।
जालंधर (Jalandhar) में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के मुलाजिमों पर हुई एफआईआर (FIR) को लकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के समूह स्टाफ ने FIR रद्द करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इसके साथ ही समूह स्टाफ का कहना है कि बीते दिन जो एफआईआर की गई है वह बिल्कुल गलत तरीके से की है। इसके साथ ही FIR करवाने से पहले ना तो ट्रस्ट और ना ही सरकार की तरफ से कोई भी जांच नहीं की गई थी।
हड़ताल के दौरान नहीं किया जाएगा काम
उनका कहना है कि FIR को कैंसिल किया जाएं नहीं तो आज समूह स्टाफ की तरफ से हड़ताल की जाएगी। हड़ताल के दौरान किसी भी मुलाजिम द्वारा कोई भी काम नहीं किया जाएगा।
आपकी बता दे कि पिछले दिनों इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संगेड़ा ने ट्रस्ट के EO रहे राजेश समेत कुछ कर्मचारियों पर FIR दर्ज करवा दी थी आरोप है कि इन कर्मचारियों ने सरकार को नुकसान पहुंचाया है।