डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: सीनियर आई ए एस अधिकारी अनिंदिता मित्रा ने सोमवार, 16 सितंबर को सचिव सहकारिता और पंजाब राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
2007 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी मित्रा ने एस.बी.एस. नगर और होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निदेशक, लोक संपर्क निदेशक और नगर निगम चंडीगढ़ की आयुक्त के रूप में सेवाएं दी हैं।
पदभार ग्रहण करने के बाद मित्रा ने कहा कि राज्य में सहकारिता आंदोलन को और मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र के माध्यम से समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से किसानों और कमजोर वर्गों के कल्याण की अपार संभावनाएं हैं।