Canada-Punjab News: कनाडा में पंजाब की 24 साल की लड़की की मौत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मालेरकोटला/कनाडा। Canada-Punjab News: कनाडा (Canada) में आए दिन पंजाब (Punjab) के लोगों की मौत हो रही है। इसी क्रम में एक और पंजाबी की मौत Canada होने की सूचना मिली है। कनाडा (Canada) में मरने वाले की पहचान मालेरकोटला (Malerkotla) की 24 साल की लड़की के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

जानकारी के मुताबिक, मालेरकोटला (Malerkotla) जिले के मानकी गांव की 24 वर्षीय लड़की की 17 सितंबर को कनाडा (Canada) में मौत हो गई है। मृतक लड़की की पहचान अनु मालड़ा (24) पुत्री गुरप्रीत सिंह निवासी मानकी गांव के रूप में हुई है।

ANU
ANU

अनु लड़कों की तरह बनकर रहती थी

मृतक अनु के पिता ने रोते-रोते कहा कि उनकी प्रतिभाशाली बेटी अनु हमेशा लड़कों की तरह बनकर रहती थी और करीब 4 साल की पढ़ाई व बेहतर भविष्य के लिए कनाडा चली गई थी और अब वह वर्क परमिट पर काम कर रही थी।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अनु कुछ समय से बीमार थी लेकिन पिछले दिनों उसकी मां से फोन पर बात हुई थी और वह ठीक थी। गौरतलब है कि अनु मालड़ा की एक बड़ी बहन कनाडा में है और एक छोटा भाई अपने माता-पिता के साथ रहता है।

Canada PR
Canada PR

कर्ज लेकर अपनी बेटी को कनाडा भेजा

इस मौके पर मौजूद गांव के मुखिया सुखमिंदर सिंह आढ़ती, सुखदर्शन सिंह राणू ने कहा कि मेहनती परिवार है और लड़की के पिता एक छोटे दुकानदार हैं। जिसने कड़ी मेहनत और कर्ज लेकर अपनी बेटी को कनाडा भेजा ताकि वह परिवार के विकास में योगदान दे सके, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *