Jalandhar News: विधायक मोहिंदर भगत ने रेलवे स्टेशन पर स्वामी गुरदीप गिरि जी महाराज का किया स्वागत, लिया आशीर्वाद

Purnima Sharma
2 Min Read
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: 108 स्वामी गुरदीप गिरि जी महाराज की अगुवाई में पठानकोट से विशेष ट्रेन से संगत बेगमपुरा (वाराणसी) के दर्शनों के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

जिसका जालंधर रेलवे स्टेशन (Jalandhar Railway Station) पहुंचने पर जालंधर वेस्ट के विधायक मोहिंदर भगत ने अपने साथियों सहित भावपूर्ण ढंग से स्वागत किया वहीं गुरु महाराज जी से आशीर्वाद लिया।

Jalandhar City Railway Station
Jalandhar Railway Station

इस अवसर पर विधायक मोहिंदर भगत (MLA Mohinder Bhagat) ने कहा कि 108 स्वामी गुरदीप गिरि जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त वह अपने आप को धन्य समझ रहे हैं।

महापुरुषों के दर्शन से सभी प्रकार की व्याधियां स्वत समाप्त हो जाती- विधायक

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि संत महापुरुषों के दर्शन मात्र से ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार की व्याधियां स्वत: ही समाप्त हो जाती है, वहीं संगत की चरण धूलि से मानव का जीवन संवर जाता है।

उन्होंने कहा कि सतगुरु रविदास महाराज जी के पैरोकार के रूप में स्वामी गुरदीप गिरि जी महाराज का कार्य अविस्मरणीय है। जिस तरह स्वामी जी गुरु महाराज जी की बाणी का प्रचार प्रसार कर समाज में फैली कुरीतियों से मानव को निकालने का कार्य कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है।

Jalandhar West By Poll Mohinder Bhagat
Mohinder Bhagat

इस अवसर पर कमल लोच, कुलदीप गगन, राम लुभाया, अजय लोच, श्री गुरु रविदास मंदिर चुंगी नं 9 के चेयरमैन रवि सारंगल, जीत मीनिया तथा बड़ी संख्या में संगत ने स्वामी गुरदीप गिरि जी महाराज का स्वागत कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

विदेश यात्रा के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1.50 लाख, देखें

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *