डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर जी के मंदिर में वार्षिक मेला श्रद्धापूर्वक शुरू हुआ। युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी के अध्यक्ष एवं नॉर्थ विधनसभा से युवा नेता सुशील तिवारी ने आज श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इस मौक पर युवा नेता सुशील तिवारी ने कहा कि इस मेले में श्री सिद्ध बाबा सोढल (Shri Siddh Baba Sodhal) के प्रति आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ता है और कई वर्षों से चड्ढा बिरादरी इस मेले (Fair) का आयोजन बहुत अच्छे तरीके से करती आ रही है।
श्रद्धालु नाचते गाते पहुंचते हैं
उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में श्रद्धालु नाचते गाते पहुंचते हैं, पंजाब के कोने- कोने से बाबा जी के भक्त दर्शनों के लिए जालंधर शहर सोढल मंदिर में आते हैं।
जिन श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होती है, वह बैंड बाजों के साथ परिवार सहित नकमस्तक होते है। तिवारी ने कहा कि अस्था के समंदर में डूबे श्रद्धालु मेले में लंगर और जल की सेवा हर साल बड़ी श्रद्धा से निभाते है।
इस मोके पर श्री सिद्ध बाबा सोढल तालाब कार सेवा कमेटी की तरफ से युवा नेता सुशील तिवारी को सम्मानित किया गया। इस मौक पर कमेटी के प्रधान यशपाल ठाकुर, चेयरमैन भाजपा नेता ओम प्रकाश सप्पल, आप नेता जोगिंदर पाल शर्मा, रवि मरवाहा महासचिव, संदीप सप्पल, रघुवीर सिंह, साहिल सेठी आदि शामिल थे।