डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में पंचायती चुनाव (Panchayat Election) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने पंजाब पंचायती राज संशोधन विधेयक, 2024 (Punjab Panchayat Raj Bill 2024) को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इसके साथ ही पंचायत चुनावों में आरक्षण की पुरानी प्रथा बहाल हो गई है। अब सरकार अक्तूबर के मध्य में पंचायत चुनाव करा सकती है। अब पार्टी निशान पर पंच सरपंच चुनाव नहीं होंगे। वहीं, राज्य सरकार अक्टूबर के मध्य में पंचायत चुनाव कराने पर विचार कर रही है।
साल 2018 में हुए थे पंचायत चुनाव
बता दे कि इस मंजूरी के बाद अब चुनाव की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। पंजाब में साल 2018 में पंचायत चुनाव हुए थे। इस दौरान 13276 सरपंच व 83831 पंचों काे चुना गया था। दिसंबर में लगभग सभी पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो गया था।