Jalandhar News: स्थानिक निकाय मंत्री ने शहर में बुनियादी सुविधाओं का लिया जायज़ा

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के निर्देशों अनुसार पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह (Balkar Singh) ने आज शहर में स्ट्रीट लाईटों, सड़कों, सीवरेज और सफ़ाई का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को इन बुनियादी सुविधाओं की कमियों को समयबद्ध ढंग के साथ दूर करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

यहाँ विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) , पंजाब सफ़ाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, ए.सी.एस. तेजवीर सिंह सहित स्थानीय निकाय विभाग और नगर निगम के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग दौरान कैबिनेट मंत्री ने इन मुद्दों पर विस्थारपूर्वक चर्चा की।

Raman-Arora-MLA
Raman-Arora-MLA

सभी स्ट्रीट लाईटों चालू करने के निर्देश दिए

शहर में स्ट्रीट लाईटों की स्थिति का जायज़ा लेते मंत्री ने अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर- अंदर सभी स्ट्रीट लाईटों चालू करने के निर्देश दिए और इस संबंधित तुरंत उपयुक्त करवाई अमल में लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह यकीनी बनाया जाए कि 15 दिनों बाद सभी स्ट्रीट लाईटें वर्किंग कंडीशन में हों।

मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की लोगों को साफ़ सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने की वचनबद्धता दोहराते स्थानीय निकाय मंत्री ने अधिकारियों को शहर की सफ़ाई और सीवरेज सिस्टम की तरफ विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि समय- समय पर सीवरेज सफ़ाई यकीनी बनाई जाए ताकि सीवरेज पाईपें ब्लाक न हों।

मामले का जल्द से जल्द उपयुक्त हल करने को कहा

शहर के राम नगर, गाज़ीगुल्ल, दकोहा, धन्नोवाली इलाके में पानी एकत्रित होने की समस्या का जायज़ा लेते उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को इस मामले का जल्द से जल्द उपयुक्त हल करने को कहा ताकि इन इलाकों के लोगों को राहत दिलाई जा सके। इस दौरान दकोहा में पानी जमा होने की समस्या के पक्के हल के लिए नगर निगम द्वारा नई सीवरेज लाईन डाल कर इसको बम्बियावाल एस.टी.पी. के साथ जोड़ने का प्रस्ताव रखा, जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने को कहा।

bhagwant-mannn
bhagwant-mannn

अधिकारियों को शहर में सफ़ाई सिस्टम यकीनी बनाने के निर्देश देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शहर को कूड़ा मुक्त और साफ़- सुथरा बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में कूड़े वाले स्थानों की पहचान कर उनकी रोज़ाना के आधार पर सफ़ाई यकीनी बनाई जाए। मंत्री ने अधिकारियों को निजी तौर पर इस काम की निगरानी यकीनी बनाने को कहा।

सड़कों के चल रहे काम को तेज़ी से करने को कहा

शहर की सड़कों के चल रहे काम की समीक्षा करते इस कार्य को तेज़ी के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सड़कों के निर्माण और मुरम्मत सम्बन्धित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।

Local Bodies Minister Balkar Singh
Local Bodies Minister Balkar Singh

इस दौरान स्थानीय निकाय विभाग के विशेष सचिव दीप्ति उप्पल, विशेष सचिव गुरप्रीत सिंह खेहरा, कमिश्नर नगर निगम जालंधर गौतम जैन, अतिरिक्त कमिश्नर अमरजीत बैंस सहित अन्य अधिकारी और आप नेता राजविन्दर कौर थियाड़ा भी मौजूद थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Weather Today: पंजाब के 11 जिलों में जारी हुआ अलर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये न्यूज Maha Kumbh: प्रयागराज में हुआ महाकुंभ का आगाज, संगम तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, पौष पूर्णिमा... Daily Horoscope: बिजनेस में होगा फायदा, कार्यक्षेत्र में मिलेगी उन्नति, पढ़ें अपना राशिफल Aaj Ka Panchang: लोहड़ी और पौष पूर्णिमा आज, गंगा जी में स्नान करें, दान-पुण्य करें Punjab News: पार्षद का बेटा श्मशानघाट में बेच रहा था नशीले कैप्सूल और गोलियां, पुलिस ने किया गिरफ्ता... Prayagraj Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ में कैसे आएं? कहां रुके? रेलवे स्टेशन से कितना पैदल चलना होगा? बस... Punjab News: पंजाब में चली अंधाधुंध गोलियां, महिला समेत कईयों को लगी गोली, हालत नाजुक Punjab News: पंजाब में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुुलिस, जांच शुरू Punjab News: महिला को बंधक बनाकर लूटा, CCTV में कैद हो गया सारा कांड Jalandhar News: स्मार्ट सिटी के गुनहगार कार्रवाई के लिए तैयार रहें, करप्ट अफसर बख्शे नहीं जाएंगे, नि...