Jalandhar News: जालंधर में हेयर पैलेस लक्जरी सैलून के मालिकों पर लगा बड़ा आरोप, लड़कियों ने किया जबरदस्त हंगामा, देखें LIVE

k.roshan257@yahoo.com
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के माडल टाउन (Model Town) में स्थित हेयर पैलेस लंदन लक्जरी सैलून (The Hair Palace London Luxury Salon) के बाहर आज जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि हेयर पैलेस सैलून के मालिकों ने अपने मुलाजिमों को पिछले महीने से वेतन नहीं दिया। इसके साथ ही वहां कोर्स करने वाले स्टूडैंट को भी ट्रेनिंग नहीं दी जा रही है, जबकि स्टूडेंट से हजारों रुपए फीस लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

हेयर पैलेस लंदन लक्जरी सैलून (The Hair Palace London Luxury Salon) के कर्मचारियों ने नारेबाजी की। कर्मचारियों ने बताया कि सैलून के मालिक कई महीने से सैलरी नहीं दे रहे हैं। पिछले कई दिनों से सैलरी मांगने पर टाल मटोल कर रहे हैं, जिससे आज हंगामा करना पड़ा।

The Hair Palace Salon, Jalandhar
The Hair Palace Salon, Jalandhar

सैलून मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगे

हेयर पैलेस लंदन लक्जरी सैलून (The Hair Palace London Luxury Salon) के कर्मचारियों के मुताबिक इस संबंध में अभी प्रदर्शन और नारेबाजी की गई है, जल्द ही सैलून मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगे। क्योंकि कई महीने से उन लोगों को सैलरी नहीं मिली है।

The Hair Palace London Luxury Salon के बाहर नारेबाजी

वहीं, हेयर पैलेस लंदन लक्जरी सैलून (The Hair Palace London Luxury Salon) में कोर्स करने वाले स्टूडेंट भी परेशान हैं। स्टूडेंट ने कहा कि सैलून में उन्होंने सीखने के लिए एडमीशन लिया था। लेकिन यहां कुछ भी नहीं सिखाया जाता है। उनके हजारों रुपए बर्बाद हो गए। छात्रों ने सैलून मालिकों से अपना पैसा वापस मांगा है।

The Hair Palace Salon, Jalandhar
The Hair Palace Salon, Jalandhar

कर्मचारी और स्टूडैंट नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे

उधर, हेयर पैलेस लंदन लक्जरी सैलून (The Hair Palace London Luxury Salon) के मालिक दिनेश अरोड़ा और तानिया ग्रोवर से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल नंबर बंद था। फिलहाल सैलूम के बाहर कर्मचारी और स्टूडैंट नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *