डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में यूके वीजा किंग (UK Visa King) के नाम से चर्चित OM Visa Immigration के मालिक साहिल भाटिया (Sahil Bhatia) और उनकी पत्नी को कोर्ट से राहत मिल गई है। आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में कोर्ट ने साहिल और उनकी पत्नी को अग्रिम जमानत दे दी है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जालंधर (Jalandhar) पुलिस अब उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी। जल्द दोनों पुलिस जांच में शामिल होकर अपना पक्ष रखेंगे। अदालत ने फिलहाल दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। दोनों की जांच पूरी होने के बाद पुलिस द्वारा रिपोर्ट जमा करवाई जाएगी, जिसके आधार पर कोर्ट अगली सुनवाई करेगा।
कर्मचारी ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था
आपको बता दें कि जालंधर बस स्टैंड के पास स्थित एजीआई बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर बने ओम वीजा इमिग्रेशन कंपनी के ऑफिस में एक कर्मचारी ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था। इस मामले में बस स्टैंड चौकी की पुलिस ने कंपनी के मालिक और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
मृतक गौरव पिछले काफी समय से इस कंपनी में काम कर रहा था। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था, जिसमें गौरव चौथी मंजिल से नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। परिवार ने कंपनी के मालिकों पर तंग परेशान करने का आरोप लगाया था।