डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में पठानकोट चौक (Pathankot Chowk) के पास स्क्रैप कारोबारी (Scrap Dealer) के खिलाफ लोगों ने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से शिकायत की है। आरोप है कि उक्त स्क्रैप कारोबारी अपना सारा कबाड़ और पुरानी गाड़ियां सड़क पर जमा कर रखा है। कंडम गाड़ियों का तेल सड़क पर फैलता रहता है, इसमें लोग फिसल कर गिरते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) को दिए शिकायत में कहा गया है कि उक्त स्क्रैप कारोबारी के कारण लोगों की मौत भी हो रही है। स्क्रैप कारोबारी के कबाड़ और खटारा गाड़ियां हादसे का न्यौता दे रहे हैं, जिससे आए दिन यहां एक्सीडैंट हो रहे हैं।
स्क्रैप कंपनी के कबाड़ से पूरा इलाका परेशान
जालंधर (Jalandhar) में पठानकोट चौक (Pathankot Chowk) के पास अमृतसर रोड (Amritsar Road) पर स्थित बल्ले बल्ले फार्म (Balle Balle Farm) के पास एक स्क्रैप कंपनी के कबाड़ से पूरा इलाका परेशान है। इलाके के लोगों ने एक बार फिर से नगर निगम के कमिश्नर से शिकायत की है। लोगों ने आरोप लगाया कि निगम की तहबाजारी ब्रांच उक्त स्क्रैप कारोबारी से पैसे लेकर कार्रवाई नहीं कर रही है।
लोगों ने बताया कि इस स्क्रैप कारोबारी का सारा कबाड़, पुरानी और खटारा कारें सर्विस रोड पर खड़ी की जा रही है, जिससे लोगों को चलना दूभर हो गया है। लोगों ने बताया कि स्क्रैप कारोबारी पुरानी कारों की कटाई करता है। जिससे उसके पार्ट और तेल सड़क पर बिखरे रहते हैं। तेल में फिसल कर लोग गिरते हैं, जिससे उनकी हड्डियां टूट जाती हैं।