Punjab News: पंजाब के CM भगवंत मान की बिगड़ी तबियत, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

Purnima Sharma
3 Min Read
CM Bhagwant Singh Mann

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के CM भगवंत मान (Bhagwant Mann) की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली (Delhi) के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती करवाया गया है। वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर विमान से उतरे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर उतरते ही भगवंत ने अपना संतुलन खोया था। इसके बाद मौके पर मौजूद सिक्योरिटी स्टाफ ने उन्हें संभाला और कुछ देर के लिए वहां मौजूद कुर्सी पर बैठाया।

Bhagwant Mann, CM, Punjab
Bhagwant Mann, CM, Punjab

CM आवास चंडीगढ़ में लाया गया

इसके बाद उन्हें पहले CM आवास चंडीगढ़ में लाया गया। वहां उन्हें ड्रिप लगाई गई। इसके साथ CM मान को दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया गया। डॉक्टर फिलहाल उनके हेल्थ अपडेट के बारे में कुछ भी जानकारी देने से मना कर रहे हैं, लेकिन सूत्र बताते हैं कि अब उनकी हालत में सुधार है।

भगवंत मान 13 सितंबर को उस समय दिल्ली गए थे, जब दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। इसके बाद से ही वह दिल्ली में ही रुके हुए थे। साथ ही पार्टी की मैराथन मीटिंगों और अन्य प्रोग्रामों में शामिल हो रहे थे।

चंडीगढ़ पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ गई

इसके अलावा हरियाणा चुनाव को लेकर मीटिंगों में भी वह व्यस्त रहे। इस दौरान जब मंगलवार दोपहर को वह विमान से चंडीगढ़ पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। हालांकि, इसके बाद वह अपने आवास पर गए थे।

सूत्रों के मुताबिक, वहां उन्हें ड्रिप आदि लगाई गई। डॉक्टर ने कुछ दवाइयां भी दीं। इसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया। कल शाम को ही उन्हें वैसे भी दिल्ली वापस जाना था, क्योंकि उन्हें आज दिल्ली में पार्टी की मीटिंग में शामिल होना था।

Aam Aadmi Party
Aam Aadmi Party

स्टार प्रचारकों में शामिल

पंजाब CM भगवंत मान आम आदमी पार्टी (AAP) के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। वह पिछले एक महीने से लगातार हरियाणा विधानसभा चुनाव में व्यस्त चल रहे है। वहीं, पार्टी इस बार अकेले हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

ऐसे में उनकी भूमिका और भी अहम हो गई है। क्योंकि, उनका अपना ससुराल भी हरियाणा के पिहोवा में है। दूसरा पंजाब से लगती सीटों की कमान पूरी तरह उनके हाथ में है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: खुद को 'CBI अधिकारी' बताकर ठगे 14 लाख रुपए, केस दर्ज Punjab News: पंजाब पुलिस ने 84 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार; 2.5 किलो हेरोइन, 70 हजार रुपये की ड्रग ... Jalandhar News: मीडिया क्लब के प्रधान गगन वालिया ने घोषित की कार्यकारिणी, अमन मेहरा चेयरमैन और महाबी... Punjab News: ‘युद्ध नशों विरुद्ध ’: 41 दिनों में NDPS एक्ट के तहत 3,279 केस दर्ज, 5,537 व्यक्ति गिरफ... Punjab News: भलाई योजनाओं में अतिरिक्त सहयोग और नीतिगत सुधार की मांग, डॉ. बलजीत कौर ने 'चिंतन शिविर'... Punjab News: भारतीय चुनाव आयोग ने देश के मीडिया नोडल अधिकारियों के लिए एक-दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम... St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने मनाया बैसाखी का त्यौहार Punjab News: पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, जारी हुए नए आदेश Sex Racket Busted: शहर में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस की छापेमारी में गिरोह का हुआ पर... Kachha Mango Recipes: कच्चे आम से बनी ये डिशेज गर्मियों में रखेंगी आपको तरोताजा, करें ट्राय