डेली संवाद, कनाडा। Canada News: पढ़ाई (Study In Canada) और नौकरी के लिए कनाडा (Canada) लंबे समय से भारतीयों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। लेकिन अब भारत और दुनिया के अन्य देशों से छात्रों की संख्या लगातार कम हो रही है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
वीजा नीतियों में बदलाव के कारण भारत समेत दुनिया भर से छात्र पहले से ही कम संख्या में कनाडा आ रहे हैं। कनाडा जाने के चाहवान पंजाबियों के सपनों को बड़ा झटका लगा है। कनाडा की ट्रूडो सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों को बड़ा झटका देते हुए छात्र वीजा की संख्या में कटौती की घोषणा की है।
जस्टिन ट्रूडो ने छात्रों की संख्या कम करने को कहा है। जस्टिन ट्रूडो ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम इस साल अंतरराष्ट्रीय छात्रों को 35 प्रतिशत कम परमिट जारी कर रहे हैं। अगले साल यह संख्या 10 फीसदी कम हो जाएगी। आप्रवासन हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक वरदान है।
ट्रूडो ने कहा कि सरकार कनाडा में अस्थायी निवासियों की संख्या को कम करने के प्रयास में विदेशी श्रमिकों पर नियम भी कड़े करेगी। जस्टिन ट्रूडो ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम कम वेतन वाले, अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम कर रहे हैं और उनके घंटे कम कर रहे हैं।
हमने महामारी के बाद कार्यक्रम को समायोजित किया। लेकिन श्रम बाजार बदल रहा है। हमें कनाडाई श्रमिकों में निवेश करने वाले व्यवसायों की आवश्यकता है। बहरहाल, आम चुनाव को लेकर ट्रूडो का यह बयान अहम माना जा रहा है। ट्रूडो कनाडा में आव्रजन और नौकरियों के मुद्दे पर लगातार उलझे हुए हैं।