डेली संवाद, चंडीगढ़। ED Raid: चंडीगढ़ (Chandigarh) से इस समय की बड़ी खबर समने आ रही है। खबर है कि चंडीगढ़ में ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने पूर्व IAS अधिकारी के घर रेड की है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लग्जरी फ्लैट बनाने वाली कंपनी से जुड़े एक प्रोजेक्ट में ईडी ने बड़ी कार्रवाई है। ईडी ने चंडीगढ़ स्थित एक रिटायर अधिकारी व नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह के घर पर छापेमारी की गई है।
छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद
बताया जा रहा है कि ईडी ने छापेमारी के दौरान उनके घर से करीब 1 करोड़ रुपए की नकदी, 12 करोड़ रुपए के हीरे, 7 करोड़ रुपए के सोने के गहने और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हुए है।
मिली जानकारी के मुताबिक ये घोटाला करीब 300 करोड़ का है। ED ने इस मामले में दो दिनों में चंडीगढ़ समेत 11 जगह पर रेड की गई। इस दौरान प्रोजेक्ट में शामिल रहे प्रत्येक व्यक्ति की संपत्ति को खंगालने की कोशिश की गई।