डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: स्वच्छता ही सेवा-2024 (Swachhata Hi Seva) मुहिम के दौरान ‘एक पेड़ मां के नाम’ एक्टिविटी करवाई गई। जिसके चलते वाटर सप्लाई और सैनीटेशन विभाग की टीमों ने जिला जालंधर (Jalandhar) के विभिन्न गांवों में पौधारोपण करवाया। साथ ही लोगों को अपने आप-पास और गांव की सफाई रखने के लिए प्रेरित और जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जिला सैनीटेशन अधिकारी कार्यकारी इंजीनियर जसकरण सिंह की अगवाई में इस मुहिम के तहत जिले के सभी गांवों में स्वच्छता अभियान (Swachhata Abhiyan) चलाया जा रहा है।
वीरवार को एक पेड़ मां के नाम एक्टिविटी के तहत सभी 11 ब्लॉकों में पौधारोपण किया गया। जिसमें गांवों की पानी की टंकी के स्थान पर, गांव के छप्पड़ों के आस-पास, कूड़ा प्लांटों और प्लास्टिक वेस्ट प्लांट के चारों तरफ, श्मशानघाटों, पार्कों और अन्य खुली जगहों पर पौधे लगाए गए।
लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया
इस मुहिम में गांवों के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। पंचायतों की तरफ से खुद भी गांवों में पौधे लगाए गए। अब गांवो के अंदर लगे कूड़े के ढरों की साफ सफाई का काम भी चालू कराया गया है। इस अभियान के तहत हर गांव में एक क्लीनिनैस टारगेट यूनिट (सीटीयू) यानी कूड़े का ढेर सिलैक्ट किया गया है। इन ढेरों को साफ कराया जा रहा है। इनकी सफाई होने के बाद वहां ब्यूटीफिकेशन का काम कराया जाएगा।
17 सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान 2 अक्तूबर को गांधी जयंती यानी स्वच्छता दिवस पर समाप्त होगा। इन 15 दिनों में विभिन्न गतिविधियां गांवों में साफ सफाई को लेकर आयोजित की जाएंगी। लोगों को खुद सफाई करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि इसे उनकी आदत में शामिल करवाया जा सके।
स्कूलों में भी बच्चों की जागरूकता रैलियां निकाली जा रही हैं। उन्हें भी जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को एक साल में 100 घंटे यानी हर हफ्ते 2 घंटे सिर्फ सफाई के करने के लिए प्रण दिलाया जा रहा है।