डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: किसानों ने एक बार फिर अमृतसर (Amritsar) में मानावाला टोल प्लाजा को जनता के लिए फ्री कर दिया है। इस दौरान किसानों ने टोल प्लाजा अधिकारियों पर किसान के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इतना ही नहीं उन्होंने किसान का मोबाइल फोन भी छीन लिया। जिसके बाद उन्होंने टोल प्लाजा को फ्री कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक किसान पराली की ट्रॉली लेकर टोल प्लाजा से गुजर रहा था, इसी दौरान टोल प्लाजा के अधिकारियों ने उसे टोल दिए बिना न जाने को कहा, जिसके बाद मामला बढ़ गया।
कर्मचारी पर मोबाइल छीनने करने का आरोप
इस दौरान किसान ने टोल प्लाजा कर्मचारी पर मोबाइल फोन छीनने का भी आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि एक तरफ सरकार कहती है कि पराली को आग नहीं लगानी चाहिए और किसान पराली को उठाकर फैक्ट्रियों में भेजने के लिए दो-दो हजार रुपये दे रहे हैं, लेकिन टोल प्लाजा वाले उनसे ट्रॉलियों को रोक कर टोल मांग रहे हैं।