डेली संवाद, लुधियाना। Canada-Punjab News: आज के समय में पंजाब (Punjab) के लोगों का कनाडा (Canada) जाने का क्रेज दिन व दिन बढ़ता जा रहा है और कई मामले ऐसे भी सामने आते रहते है वहां विदेश गई पत्नी अपने पति को भूल जाती है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
ऐसा ही एक मामला पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से सामने आ रहा है। यहां कनाडा गई पत्नी के तेवर बदल गए और उसने विदेश जाकर पति को तलाक का नोटिस भेज दिया। जिसे देखकर पति हैरान हो गया और उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
पत्नी लवलीन को कनाडा भेजा
पीड़ित पति जसवीर सिंह ने जनकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी लवलीन को कनाडा भेजा था। लवलीन और उसके परिवार को 13 लाख रुपये देने के बाद वे और पैसे की मांग करने लगे।
वीजा फाइल कनाडा एंबेसी से वापस ले ली
इस बीच लवलीन ने बिना किसी को बताए जसवीर की वीजा फाइल कनाडा एंबेसी से वापस ले ली, जिसकी फीस भी जसवीर ने ही भरी थी। इसके अलावा कनाड एंबेसी द्वाराजसवीर के बायोमेट्रिक्स और मेडिकल कराने के लिए आई ई-मेल और मैसेज के बारे में भी उन्हें कुछ नहीं बताया।
इसी को लेकर पीड़ित पति ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने उसकी पत्नी लवलीन कौर, सास गुरमीत कौर और ससुर रविंदर सिंह निवासी मोहल्ला कौडियां रायकोट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं कनाडा में रहने वाली पत्नी को नोटिस भेज रही है, जबकि उसके माता-पिता की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।