Digital Transaction Mode: फंड ट्रांसफर के लिए कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? यहां जाने

Daily Samvad
6 Min Read
UPI Down

डेली संवाद, नई दिल्ली। Digital Transaction Mode: पैसों के लेनदेन के तरीके में पिछले 10 साल के भीतर काफी बदलाव देखने को मिला है। जहां पहले लोग एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक (Bank) जाते थे वह काम अब चुटकी भर में हो जाता है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

जी हां, UPI, IMPS, RTG, NEFT ने पैसे के लेनदेन के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है। वैसे तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए आईएमपीएस, आरटीजी, एनईएफटी जैसे मोड मौजूद हैं, लेकिन इन सब के अलावा यूपीआई काफी पॉपुलर मोड बन गया है।

Bank
Bank

अब ऑनलाइन पेमेंट के लिए लोग यूपीआई करना काफी पसंद करते हैं। यूपीआई ने एक हद तक हमारे पर्स को डिजिटल बना दिया है। अब घर से निकलने पर पॉकेट में हाथ डालकर पर्स चेक करने की जरूरत नहीं होती है।

NEFT

साल 2005 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने NEFT की शुरुआत की थी। यह एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक फंड है जिसका इस्तेमाल फंड ट्रांसफर के लिए किया जाता है। बता दें कि NEFT के जरिये आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए NEFT-इनेबल बैंक अकाउंट होना जरूरी है।

Digital Transaction Mode
Digital Transaction Mode

यह फंड ट्रांसफर करने का सिक्योर तरीका है। NEFT के जरिये फंड ट्रांसफर करने के लिए कस्टमर को बैंक में जाकर फॉर्म फिल करना होता है। इस फॉर्म में वह सेंडर और रिसीवर के बैंक अकाउंट की डिटेल्स देता है जिसके बाद बैंक द्वारा फंड ट्रांसफर किया जाता है।

NEFT के फायदे

  • NEFT एक वन-टू-वन- पेमेंट फैसलिटी है। इसमें फंड ट्रांसफर करने के लिए थर्ड पार्टी की जरूरत नहीं होती है।
  • NEFT के जरिये फंड ट्रांसफर करने के लिए बैंक द्वारा कम चार्ज लिया जाता है।
  • NEFT के जरिये आधे घंटे में फंड ट्रांसफर हो जाता है।
  • यह फंड ट्रांसफर करने का सिक्योर और फास्टेस्ट तरीका है।
  • फंड ट्रांसफर करने के लिए कोई चेक, डिमांड ड्राफ्ट की जरूरत नहीं होती है।
  • NEFT के जरिये लोन, क्रेडिट कार्ड की पेमेंट भी की जा सकती है।

IMPS

IMPS भी फंड ट्रांसफर करने का इलेक्ट्रॉनिक तरीका है। IMPS का फुल फॉर्म इमेडिएट पेमेंट सर्विस है। IMPS के जरिये कस्टमर तुरंत एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकता है। इस सर्विस के जरिये एक बैंक में या फिर किसी दूसरे बैंक में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Digital Transaction Mode
Digital Transaction Mode

IMPS के जरिये जो पैसे ट्रांसफर होते हैं वह रियल टाइम होता है। यानी पैसे ट्रांसफर होने में टाइम नहीं लगता है। IMPS के जरिये कितना भी फंड ट्रांसफर किया जाता है, इस पर कोई ट्रांसफर चार्ज नहीं लगता है।

IMPS के फायदे

  • इसके जरिये आधार नंबर और मोबाइल नंबर के जरिये भी फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • यह फंड ट्रांसफर करने का फास्ट, सेफ और सिक्योर तरीका है।
  • IMPS में फंड ट्रांसफर करने की कोई लिमिट नहीं होती है।
  • बैंक हॉलिडे वाले दिन भी IMPS सर्विस चालू रहती है।
  • नेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल फोन से आसानी से IMPS की सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है।
  • IMPS से पेमेंट के लिए बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि जानकारी की जरूरत नहीं होती है।
  • IMPS में रियल टाइम फंड ट्रांसफर या सेटलमेंट होता है।

RTGS

RTGS जिसे रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट भी कहते हैं। इसमें भी आप कितनी भी राशि ट्रांसफर कर सकते हैं। RTGS की शुरुआत 1985 में 3 सेंट्रल बैंक के जरिये हुई थी। आरबीआई ने 2004 में इसे भारत में लॉन्च किया था। आज 72 से ज्यादा बैंकों में RTGS की सुविधा मिलती है। इसमें भी लेनदेन की कोई अधिकतम और न्यूनतम लिमिट नहीं होती है।

RTGS के फायदे

  • RTGS से ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट की जा सकती है।
  • इसमें पेमेंट को शेड्यूल भी किया जा सकता है।
  • RTGS की सर्विस 24X7 उपलब्ध है। यानी कभी भी पेमेंट किया जा सकता है।
  • यह वन-टू-वन क्रेडिटिंग सिस्टम है।

UPI

सरकार द्वारा शुरू की गई ‘Digital India’ अभियान में यूपीआई की अहम भूमिका है। यह कैशलेस ट्रांजैक्शन को पूरी तरह से बढ़ावा दे रहा है। आज भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में यूपीआई का इस्तेमाल होता है। आरबीआई और एनपीसीआई (NPCI) ने साल 2016 में यूनिफाइड इंटरफेस पेमेंट (UPI) को लॉन्च किया था। यूपीआई के जरिये पेमेंट करना काफी आसान है। इस वजह से लोगों के बीच यह काफी पॉपुलर है।

UPI Payment
UPI Payment

यूपीआई की लोकप्रियता इस बात से साबित हो जाती है कि एक महीने में 10 लाख से ज्यादा यूजर यूपीआई के जरिये पेमेंट करते हैं। अब पटरी की दुकानों से लेकर मॉल के शोरूम तक यूपीआई ने अपनी धाक जमा ली है।

UPI के फायदे

  • सिंगल क्लिक के जरिये आसानी से यूपीआई पेमेंट की जा सकती है।
  • यूपीआई के जरिये पेमेंट भी की जा सकती है और रिसीव भी किया जा सकता है।
  • यूपीआई यूजर एक दिन में 1 लाख रुपये तक की पेमेंट कर सकते हैं।
  • यूपीआई आईडी के माध्यम से आसानी से कहीं भी पेमेंट की जा सकती है।
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
India Pakistan Conflict: पंजाब के कई शहरों में लगातार हो रहे हैं धमाके, ब्यास के पास बड़ा धमाका, पाक... Jalandhar News जालंधर में नगर निगम की बड़ी कार्ऱवाई, 8 दुकानों और अवैध कालोनी को नोटिस, कोठियों पर भ... Jalandhar News: जालंधर में अर्बन एस्टेट के सी-7 और पंजाब एवेन्यू के सी-8 के बंद रेलवे फाटक खुलवाया ज... UP News: प्रतिष्ठित वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता बने भुवन ऋभ... Punjab Pakistan Border War: फिरोजरपुर समेत पंजाब के 7 जिलों में पाकिस्तान ने ड्रोन मिसाइल से किया हम... India Pakistan War Action: पंजाब के फिरोजपुर में धमाके, रुक-रुक कर आवाजें आ रहीं, गुरदासपुर-पठानकोट ... Punjab Pakistan Border War: पंजाब में अंधेरा होते ही 6 जिलों में हाई अलर्ट, जालंधर में पूरे शहर की स... Punjab News: पंजाब में रिश्वतखोरी, एक महीने में 34 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार Punjab News: भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब के CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, पढ़ें Jalandhar News: जालंधर कांग्रेस के प्रधान राजिंदर बेरी की अपील, कहा- घबराएं नहीं, अफवाह फैलाने से बच...