Emergency Movie Controversy: ‘इमरजेंसी’ फिल्म सिख समुदाय और पंजाब को बदनाम करने की गहरी साजिश- शिरोमणी अकाली दल

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Emergency Movie Controversy: शिरोमणी अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने आज आरोप लगाया है कि ‘इमरजेंसी’ (Emergency) फिल्म सिख समुदाय और पंजाब को बदनाम करने की गहरी साजिश है और साथ ही पार्टी ने जोर देकर कहा कि यदि निर्माता उस दौर की असली स्थिति दिखाने के प्रति गंभीर है तो पार्टी के 19 महीने कें संघर्ष को फिल्म में शामिल किया जाना चाहिए।

ह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अकाली नेता सरदार महेशइंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि फिल्म कें ‘ट्रेलर’ में निर्माताओं ने संत जरनैल सिंह भिंडरावाले को आतंकवादी के रूप में पेश किया है, जबकि ऐतिहासिक तत्थों के अनुसार जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई थी, तब वह 1975 के दौरान टकसाल के सेवादार थे।

Shiromani Akali Dal
Shiromani Akali Dal

ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश करना एक गंभीर मुद्दा

सरदार महेशइंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश करना एक गंभीर मुद्दा है और ऐसा लगता है कि यह पंजाब और विशेष रूप से सिख समुदाय को बदनाम करने की गहरी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि शिरोमणी अकाली दल ने 19 महीने तक ‘आपातकाल’ के खिलाफ आंदोलन किया और इस विरोध प्रदर्शन के तहत रोजाना एक जत्था गिरफ्तारियां देता रहा।

एक भी बूंद का खून-खराब नहीं हुआ

उन्होंने कहा कि एक भी बूंद का खून-खराबा नही हुआ, लेकिन यह दिखाने की कोशिश की गई कि इमरजेंसी के दौरान बड़े पैमाने पर खून-खराबा हुआ, जोकि पूरी तरह से गलत और असत्य है। सरदार ग्रेवाल ने कहा कि अगर फिल्म निर्माता वास्तव में ‘इमरजेंसी के दौरान जो कुछ हुआ उसे दिखाने के लिए गंभीर है तो अकाली दल द्वारा 19 महीने तक चलाए गए आंदोलन और उन सभी लोगों के वास्तविक तथ्रूों को शामिल हरना चाहिए जिन्हे आपातकाल का विरोध करने पर इंदिरा गांधी ने जेल में डाल दिया।

Emergency Movie Controversy
Emergency Movie Controversy

अकाली दल फिल्म द्वारा गढ़ी जा रही झूठी कहानी का विरोध करेगा ताकि आने वाली पीढ़ियां गुमराह न हों। सरदार ग्रेवाल ने कहा कि अकाली दल सेंसर बोर्ड से अनुरोध करेगा कि गलत ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित किसी भी फिल्म को मंजूरी न दे। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि लोगों के सामने वास्तविक तथ्य पेश किए जाने और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को भी ऐसा ही करना चाहिए।

Kangana Ranaut Controversy
Emergency Movie Controversy

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा क्रांति की शुरुआत की गई -धालीवाल Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर संधवां ने विभिन्न स्कूलों में विकास कार्यों का किया उद्घाटन Punjab News: पंजाब में शिक्षा के नए युग की शुरुआत के लिए माता-पिता की ओर से मुख्यमंत्री की प्रशंसा Punjab News: कैबिनेट मंत्री मुंड्डियां ने सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे की विकास परियोजनाओं का क... Video Viral: आपस में भिड़े कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक ने कार्यकर्ता को दौड़ाकर पीटा; वायरल हुई वीडियो Liquor Price Hike: शराब के शौकीनों को लगा बड़ा झटका, शराब और बीयर के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी St Soldier News: सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस Punjab News: अकाली दल के इस नेता ने दिया इस्तीफा, पार्टी कर उठाए सवाल LPG Price Hike: आम जनता को बड़ा झटका, महंगे हुए LPG गैस सिलेंडर Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूलों में मनाया गया 'वर्ल्ड हेल्थ डे' : स्वास्थ्य व स्वच्छता का द...