Jalandhar News: नगर निगम ने बाथ कैसल को भेजा 1.58 करोड़ रुपए का नोटिस, पैसे न जमा कराया तो पैलैस होगा सील

k.roshan257@yahoo.com
3 Min Read
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम जालंधर (Municipal Corporation Jalandhar) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) के आदेश के बाद शहर के सबसे बड़े डिफाल्टरों पर बिल्डिंग ब्रांच ने कार्ऱवाई शुरू कर दी है। नगर निगम ने नेशनल हाईवे (National Highway) पर 56 कनाल जमीन में स्थित बाथ कैसल (Bath Castle) के मालिक को नोटिस भेजा है। बाथ कैसल के मालिक पिछले 6 साल से पैसे नहीं जमा कराए हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

नगर निगम ने बाथ कैसल (Bath Castle) के मालि को 1.58 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। इसके साथ ही पिछले 6 साल का ब्याज भी लगाया जाएगा। ये नोटिस बाथ कैसल (Bath Castle) को रेग्युलाइजेशन करने को लेकर भेजा गया है। इसके साथ ही कई अन्य पैलेस मालिकों को नोटिस भेजने की तैयारी है।

बाथ कैसल के मालिक एफीडेविट देकर पैसे नहीं जमा कराए

साल 2017 में रेग्युलाइजेशन पालिसी आई थी, तब बाथ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने एफीडेविट देकर कहा था कि भी फीस बनेगी, नगर निगम के खाते में जमा करवा देंगे। साल 2018 में बाथ कैसल (Bath Castle) के मालिक को नगर निगम ने 1,01,74,427 रुपए का नोटिस भेजा था। तब बाथ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने इस रकम का 15% यानि 15,26,165 रुपए जनवरी 2018 में जमा करवा दिया था।

इसके बाद बाथ कैसल (Bath Castle) के मालिक ने नगर निगम के कमिश्नर को एफीडेविट दिया था कि बाकी 85% रकम 6 महीने में किश्तों में जमा करवाएंगे। बावजूद बाथ कैसल (Bath Castle) के मालिकों ने कोई पैसा नहीं जमा करवाया। अब 6 साल बाद बाथ कैसल (Bath Castle) की फिर से फाइल खोली गई है। उन्हें 1.58 करोड़ रुपए जमा करवाने का नोटिस भेजा गया है।

Punjab News
Punjab News

पैसा नहीं जमा कराए तो सील होगा पैलेस

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि अगर बाथ कैशल (Bath Castle) के मालिक यह रकम जमा नहीं करवाते हैं तो उनके पैलेस को सील कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि बाथ कैसल (Bath Castle) शहर का सबसे महंगा मैरिज पैलेस है। यहां केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी के बड़े नेता और मंत्रियों के कार्यक्रम होते रहते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *