डेली संवाद, चडीगढ़। Punjab News: आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आयुष्मान कार्ड को लेकर पंजाब सरकार (Punjab Government) का बड़ा बयान सामने आया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह ने डॉक्टर्स एंड नर्सिंग होम एसोसिएशन के दावों का खंडन किया है।
दावों का किया खंडन
दरअसल डा. बलबीर सिंह ने निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन (फना) पंजाब के दावों का खंडन किया कि राज्य सरकार पर आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत विभिन्न उपचारों के लिए 600 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है।
कुल लंबित राशि 364 करोड़ रुपए
उन्होंने इस बयान को ‘झूठा और भ्रामक’ करार दिया। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि सार्वजनिक और निजी अस्पतालों दोनों के लिए कुल लंबित राशि 364 करोड़ रुपए है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2024 से अब तक सरकार ने निजी अस्पतालों को 101.66 करोड़ रुपए और सरकारी अस्पतालों को 112 करोड़ रुपए यानी कुल 214.30 करोड़ रुपए वितरित किए हैं।