Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना के बुड्ढे नाले को लेकर किया बड़ा ऐलान

k.roshan257@yahoo.com
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि लुधियाना में बुड्ढे नाले (Budha Nala) की सफ़ाई तीन पड़ावी रणनीति बना कर शुरू की जायेगी। यहाँ विश्व प्रसिद्ध नेबुला ग्रुप के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये मुख्यमंत्री ने पानी के प्रदूषण की समस्या के साथ निपटने के लिए इस ग्रुप की महारत की सराहना की।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

उन्होंने कहा कि मौजूदा मुहिम नेबुला ग्रुप (Nebula Group) के सहयोग से शुरू की जायेगी और नेबुला ओज़ोनेशन प्रौद्यौगिकी के साथ मिल कर कैंसर का कारण बनने वाली अशुद्धियों को नैनो स्तर पर जाकर साफ़ किया जायेगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इसका उद्देश्य पानी का टी. डी. एस. ( टोटल डिसोलवड सालिडज़) स्तर 100 से नीचे लाकर इसको पीने के योग्य बनाना है।

Budha Nala
Budha Nala

बुडडे नाले के पानी की गुणवत्ता को सुधारना

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मान वाली बात है कि नेबुला ओज़ोनेशन के पास ऐसी नैनो स्तर प्रौद्यौगिकी है, जिसने पानी की अशुद्धियों और कैंसर का कारण बनने वाले तत्वों की सफ़ाई के मामलों में अपनी अहमीयत साबित की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से शुरू किये जाने वाले तीन पड़ावी प्रोग्राम का उद्देश्य बुडडे नाले के पानी की गुणवत्ता को सुधारना है।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस ग्रुप की टीम ने पंजाब जल सप्लाई और सिवरेज बोर्ड, पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (पी. पी. सी. बी.) के अधिकारियों और अन्य सम्बन्धित पक्षों के साथ मिल कर बुडडे नाले का दौरा भी कर लिया है।

CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann

लधियाना के सैंपलिंग पुआइंट की शिनाख़्त

इस प्रोजैकट के पहले पड़ाव में अल्टरासोनिक वाटर मीटरिंग सिस्टम स्थापित करने और सिवरेज नैटवर्क के अध्ययन के लिए सॉफ्टवेयर की माडलिंग करना शामिल है जिससे पूरे लधियाना के सैंपलिंग पुआइंट की शिनाख़्त की जा सके।

इसी तरह इस पड़ाव में लुधियाना की रंगाई इकाईयों के लिए अलग-अलग प्री- टरीटमेंट प्लाटों की शिनाख़्त और स्थापना पर ध्यान दिया जायेगा। यह 200 ईकाईयां प्रति दिन 95 मिलियन लीटर पानी की निकासी करते हैं। इस कदम के साथ प्रदूषण की रोकथाम में सहायता मिलेगी।

नेबुला ग्रुप और राज्य सरकार इकठ्ठा काम करेंगे

इसी तरह दूसरे पड़ाव में समस्या का कारण बने निकासी रास्तों की शिनाख़्त करने और सिवरेज का स्तर सुधारने के लिए दूषित पानी को सुधारने के लिए छोटे स्तर के टरीटमेंट सिस्टम स्थापित करने पर ध्यान दिया जायेगा। तीसरे पड़ाव में बुडडे नाले की लाइनिंग की रूप-रेखा तैयार करने और उसके अमल पर ज़ोर दिया जायेगा।

तीसरे पड़ाव के अमल, संभाल और कार्यशील रखने और पूरे लुधियाना में स्थापित किये ट्रीटमेंट सिस्टम को चालू रखने के लिए नेबुला ग्रुप और राज्य सरकार इकठ्ठा काम करेंगे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पार्षद का बेटा श्मशानघाट में बेच रहा था नशीले कैप्सूल और गोलियां, पुलिस ने किया गिरफ्ता... Prayagraj Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ में कैसे आएं? कहां रुके? रेलवे स्टेशन से कितना पैदल चलना होगा? बस... Punjab News: पंजाब में चली अंधाधुंध गोलियां, महिला समेत कईयों को लगी गोली, हालत नाजुक Punjab News: पंजाब में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुुलिस, जांच शुरू Punjab News: महिला को बंधक बनाकर लूटा, CCTV में कैद हो गया सारा कांड Jalandhar News: स्मार्ट सिटी के गुनहगार कार्रवाई के लिए तैयार रहें, करप्ट अफसर बख्शे नहीं जाएंगे, नि... Jalandhar News: जालंधर में पार्षद तरसेम लखोत्रा ने छोड़ी AAP, मेयर चुनाव से पहले हो गए थे गायब! Canada News: कनाडा और अमेरिका में पंजाबी छात्रों की मौत, घर में छाया मातम Power Cut: जालंधर में आज बिजली सप्लाई बंद, इन इलाकों में बिजली प्रभावित Daily Horoscope: कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता, लड़ाई-झगड़े से बचें, जाने अपना राशिफल