Balaji Laddu Prasad Controversy: लैब रिपोर्ट आने के बाद CM नायडू का बड़ा बयान, बोले- ‘किसी को बख्शा नहीं जाएगा’

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, आंध्र प्रदेश। Balaji Laddu Prasad Controversy: विश्व प्रसिद्ध आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Tirupati Temple) का मैनेजमेंट करने वाली कमेटी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने कहा है कि प्रसाद अब पूरी तरह से पवित्र है। हम भक्तों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए प्रसाद की पवित्रता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

TTD के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने शुक्रवार, 20 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने दावा किया कि लड्डू जिस घी से बनाए जा रहे थे, उसके सैंपल्स के 4 लैब रिपोर्ट्स में इसकी पुष्टि हुई है। राव ने कहा कि मंदिर प्रबंधन के पास अपना लैब नहीं था। घी सप्लायर्स ने इसका फायदा उठाया।

Tirupati Balaji Laddu Prasad Controversy
Tirupati Balaji Laddu Prasad Controversy

दूसरी तरफ, पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने भी आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सीएम चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) ने जुलाई की लैब रिपोर्ट दिखाई है। तब वे सीएम बन चुके थे। अब तक चुप क्यों रहे। रेड्डी ने कहा कि नायडू राजनीतिक फायदे के लिए भगवान का इस्तेमाल कर रहे हैं।

चंद्रबाबू नायडू ने क्या कहा

जगन रेड्डी ने कहा कि नायडू ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। वे प्रधानमंत्री मोदी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ को लेटर लिखकर नायडू के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

इसी जन्म में मिलेगी सजा

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि ऐसा होगा ये कोई सोच भी नहीं सकता, वैंकटेश्वर भगवान हिंदुओं के लिए कलयुग के देवता हैं, एक भरोसा हैं एक विश्वास हैं। अगर भगवान के खिलाफ दुर्भावनापूर्वक काम किया गया है तो लोग कहते हैं कि अगले जन्म में नहीं बल्कि इसी जन्म में उसकी सजा मिलती है।

N. Chandrababu Naidu, Chief Minister of Andhra Pradesh
N. Chandrababu Naidu, Chief Minister of Andhra Pradesh

प्रसाद के साथ जो अपवित्रता की गई है, TTD की जांच में और लैब रिपोर्ट के जरिए ये बातें अब सामने आ रही हैं। ये दिखाता है कि वो अहंकार में इतने चूर हो गए थे कि उन्हें लगा कि उनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता और उन्होंने आम जनता की भावनाओं की भी कद्र नहीं की।

बता दें कि टीडीपी प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने गुरुवार को कथित प्रयोगशाला रिपोर्ट दिखाई, जिसमें दिए गए घी के नमूने में “बीफ चर्बी” की मौजूदगी की पुष्टि की गई थी। कथित प्रयोगशाला रिपोर्ट में नमूनों में “लार्ड” (सूअर की चर्बी से संबंधित) और मछली के तेल की मौजूदगी का भी दावा किया गया है। सैंपल लेने की तारीख नौ जुलाई 2024 थी और प्रयोगशाला रिपोर्ट 16 जुलाई की थी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में नशा तस्कर के खिलाफ बड़ा एक्शन, घर पर चला बुलडोजर India-Pak War: पंजाब में सभी IAS-PCS अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, जारी हुए आदेश India-Pak War: पंजाब में बॉर्डर से सटे गांव होने लगे खाली, सुरक्षित स्थानों पर जा रहे लोग India-Pakistan War: पंजाब के इस जिले में इटरनेट सेवा हुई बंद, लोगों में मचा हड़कंप India-Pak War: चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी, सायरन बजा; लोगों से घरों में रहने की अपील Daily Horoscope: वाणी पर रखें संयम, किसी भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचे; जाने आज का राशिफल Petrol-Diesel Price: शुक्रवार को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के रेट्स Aaj Ka Panchang: आज प्रदोष व्रत का पर्व, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की करें पूजा; पढ़ें पंचांग Punjab Pakistan Border Attack: पंजाब के अमृतसर, पठानकोट और जालंधर में हमला, पाकिस्तान के कई ड्रोन मा... India Attacks Pakistan: पाकिस्तान में मची तबाही, भारत ने जवाबी कार्रवाई में किया ताबड़तोड़ हमला, पाक...